हरयाणवी डांसर और फेमस एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट (Official Instagram account) पर अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने 'चक्की नीचे भूत' पर वीडियो बनाया है।
Sapna Choudhary Dance Video: हरयाणवी डांसर और फेमस एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट (Official Instagram account) पर अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘चक्की नीचे भूत’ पर वीडियो बनाया है।
आपको बता दें, इस वीडियो में वह नीले रंग के सूट में सिर पर पल्लू लिए नजर आ रही हैं। साथ ही हाथों में नीली और गोल्डन रंग की चूड़ियां पहने हुए सपना (Sapna Choudhary) काफी खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस भी सपना (Sapna Choudhary) की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘मैम आप बेस्ट हैं’, तो दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया मैम, आप मुझे बहुत पसंद हैं।’ वीडियों में सपना (Sapna Choudhary) अपने पिया से घर में भूत के घूस आने की शिकायत कर रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ashwin Maharaj Bhajan: अश्विन महाराज का गाना 'गणपति का करें अभिनन्दन' सुन सभी हुए बप्पा की भक्ति में लीन
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और रेणुका पवार का गाना ‘चक्की नीचे भूत’ 20 जून को रिलीज हुआ है। गाना अभी भी यूट्यूब पर 11 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में दिखाया गया है कि सपना (Sapna Choudhary) के घर में भूत घूस आया है और उन्हें बहुत डर लग रहा है, जिसे देखकर आपको खूब मजा आएगा। सपना का ये गाना उनके बाकी गानों से एकदम अलग है। इसे देखकर आपका ठुमके लगाने का भी मन करेगा और ये हंसी भी दिलाएगा।