HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sattu Paratha Recipe: सुबह-सुबह नाश्ते में ट्राई करें सत्तू का पराठा

Sattu Paratha Recipe: सुबह-सुबह नाश्ते में ट्राई करें सत्तू का पराठा

सुबह की शुरुआत बेहतरीन पोष्टिक और हेल्दी नाश्ते से करनी चाहिए। इससे पूरा दिन फ्रेश फ्रेश और ताकत भरा रहता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Sattu Paratha Recipe: सुबह की शुरुआत बेहतरीन पोष्टिक और हेल्दी नाश्ते से करनी चाहिए। इससे पूरा दिन फ्रेश फ्रेश और ताकत भरा रहता है। आज हम आपके लिए लाएं है बेहद हेल्दी नाश्ता सत्तू का पराठा (Sattu Ka Paratha)।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर

सत्तू का पराठा (Sattu Ka Paratha) बनाने के लिए आपको इन सामानों की जरुरत लगेगी

तीन कप गेहूं का आटा

एक कप गुनगुना पानी

एख बड़ा चम्मच तेल

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान

सत्तू का पराठा में स्टफिंग के लिए सामग्री 

सत्तू के पराठे (Sattu Ka Paratha) में भरने के लिए दो कप सत्तू , दो प्याज बारीक कटा हुआ, तीन हरी मिर्च बारीक कटी हुई, छह कली लहसुन बारीक कटा हुआ, एक इंच अदरक बारीक कटा हुआ या कद्दूकस किया हुआ, दो चम्मच काला जीरा या कलौंजी, तीन बड़े चम्मच हरा धनिया कटा हुआ, एक बड़ा चम्मच सरसों का तेल, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस, दो बड़े चम्मच आम का अचार मैश किया हुआ, घी , तेल या बटर पराठे सेंकने के लिए।

गरमा गरम सत्तू का पराठा (Sattu Ka Paratha) बनाने के लिये स्टफिंग की सभी सामग्री को एक साथ मिला लीजिये। आटा ऐसा गूंथे जो पूरी के लिए लगाए जाने वाले आटे से मुलायम और रोटी वाले आटे से कुछ ज़्यादा कड़ा हो।

अच्छी तरह से गूंथे हुए नरम आटे से नरम परांठे बनते हैं। स्टफिंग तैयार होने तक गीले मलमल के कपड़े से इसे ढककर रख दें। स्टफिंग की सारी सामग्री को एक साथ मिला लें। अगर मिश्रण बहुत ज्यादा सूखा लगे तो थोड़ा गर्म पानी छिड़कें और अच्छी तरह मिला लें।

आटे को छोटे बॉल्स में बांट लें और प्रत्येक बॉल को थोड़ा बेल लें, उस पर थोड़ा सा घी/तेल फैलाएं और बीच में 2 टेबलस्पून फिलिंग रखें, चारों तरफ से ढककर पराठे को 1/2 इंच मोटा बेल लें।

पढ़ें :- How to make Langar Dal: आज लंच में ट्राई करें लाजवाब टेस्टी लंगर वाली दाल

तवा गरम करें और तवे पर घी या  तेल जो भी आप खाने के लिए इस्तेमाल करती हो की कुछ बूंदें डालें। पराठे को बारी-बारी से दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पका लें। आपका सत्तू पराठा (Sattu Ka Paratha) तैयार है। बाकी पराठों को बनाने के लिए भी यही प्रक्रिया दोहराएं।सत्तू पराठा की सर्विंग भी उतनी महत्वपूर्ण जितनी इसकी रेसिपी। बरसात के मौसम में आप इसे अपनी पसंदीदा चटनी, बैंगन के भर्ते या आलू चोखा के साथ परोस सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...