HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Saurabh Murder Case : मां ने खोले बेटी मुस्कान के राज, कहा- मेरा दामाद करता था ब्लाइंड लव’ हमारी लड़की थी बदतमीज, पिता बोले दोषियों को हो फांसी

Saurabh Murder Case : मां ने खोले बेटी मुस्कान के राज, कहा- मेरा दामाद करता था ब्लाइंड लव’ हमारी लड़की थी बदतमीज, पिता बोले दोषियों को हो फांसी

यूपी के मेरठ जिले में एक विवाहित महिला मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव के टुकड़े किए और ड्रम में रखकर चिनाई करा दी। इसके बाद बेवफा पत्नी ने शिमला जाकर प्रेमी के साथ मौज मस्ती भी की। जब वापस आई तब पत्नी ने अपने पति की हत्या की जानकारी परिवार को दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मेरठ जिले में एक विवाहित महिला मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव के टुकड़े किए और ड्रम में रखकर चिनाई करा दी। इसके बाद बेवफा पत्नी ने शिमला जाकर प्रेमी के साथ मौज मस्ती भी की। जब वापस आई तब पत्नी ने अपने पति की हत्या की जानकारी परिवार को दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब इस मामले में मुस्कान (Muskaan) की मां की प्रतिक्रिया सामने आई है। मुस्कान (Muskaan) की मां ने अपनी बेटी को ही बदतमीज कहा है।

पढ़ें :- Viral Video : दूल्हे को दोस्तों ने नीला ड्रम दिया गिफ्ट, दुल्हन के छूटी हंसी, बाराती रह गए दंग

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मुस्कान (Muskaan) की मां ने कहा कि जब से सौरभ लंदन गए थे तब से मुस्कान रेंट पर रहती थी। जब से शादी हुई तब से ही ऐसे ही अलग-अलग रहते थे दोनों। मुस्कान (Muskaan) की ससुराल में भी नहीं बनी। एक साल ससुराल में रहे, अब मुस्कान ने सौरभ को क्या पट्टी पढ़ाई, वो तो यह दोनों ही जानते होंगे। मुझे यह पता है कि सौरभ इससे ब्लाइंड लव करता था। लड़की ही हमारी बदतमीज थी।

हम यह चाहते हैं कि न्याय मिले सौरभ के परिवार को। सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। सौरभ ने मुस्कान के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था, लेकिन इसने उसके साथ गलत किया। सौरभ के मां-बाप के पास करोड़ों की प्रापर्टी है, लेकिन सौरभ ने इसके लिए उसको भी छोड़ दिया। वो बच्चा भी हमारा भी है।

पिता ने फांसी की मांग की

मुस्कान (Muskaan) के पिता ने कहा कि उसे फांसी होनी चाहिए। मुस्कान (Muskaan) ने जीने का हक खो दिया है। ऐसे इंसान को जीने का हक नहीं है। सौरभ हमेशा मुस्कान का सपोर्ट करता था। मां ने कहा कि जब सौरभ लंदन जा रहा था तो हमने कहा कि मुस्कान (Muskaan) को हमारे पास छोड़कर जाओ, लेकिन मुस्कान (Muskaan) नहीं चाहती थी कि यहां रहे। क्योंकि मुस्कान (Muskaan) को पता था कि मां-बाप किसी न किसी चीज के लिए रोकटोक करेंगे।

पढ़ें :- अब्दुल ने भतीजे संग बीवी को पकड़ा तो वह बोली- 'तूने ड्रम का नाम सुना है, हम तुझे उससे भी दर्दनाक मौत देंगे

…तो ऐसे मुस्कान का 10 किलो वजन हो गया था कम

मुस्कान (Muskaan) की मां ने कहा कि सौरभ जब लंदन में थे। तब मैंने कहा कि मुस्कान (Muskaan) कमजोर हो गई है। हमको लगा कि सौरभ की याद में मुस्कान (Muskaan) का वजन कम हो गया है। हमें नहीं पता था कि बदतमीज लड़का साहिल उसे नशे करवा रहा है। 10 किलो वजन मुस्कान (Muskaan) का कम हो गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...