HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sawan Mein Sapne : सावन में सपने में साप देखने पर मिलता पर मिलता है ये फल

Sawan Mein Sapne : सावन में सपने में साप देखने पर मिलता पर मिलता है ये फल

सावन को भोलेनाथ का माह कहा जाता है। इस माह में लोग भगवान शिव को जल चढ़ाते है और उनकी पूजा करते है।भगवान शिव के गले में नागराज लिपटे रहते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sawan Mein Sapne : सावन को भोलेनाथ का माह कहा जाता है। इस माह में लोग भगवान शिव को जल चढ़ाते है और उनकी पूजा करते है।भगवान शिव के गले में नागराज लिपटे रहते है। सावन में सपने में सांप  दिख जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है। आइये जानते है सावन माह में दिखने वाले सपनों के बारे मे।

पढ़ें :- Dream Secret : स्वप्न में छिपे हैं भविष्य के रहस्य, अगर सपने में लाल साड़ी में दिखे महिला तो जानें इसका मतलब

सपने में यदि आप किसी मंदिर में सांप देख लेते हैं या जाग्रत अवस्था में किसी मंदिर में सांप दिखाई दे जाए तो इसे शुभ माना जाता है। मंदिर में सांप दिखना इस बात का संकेत है कि आपकी मनोकामनाएं निकट भविष्य में ही पूर्ण होने वाली है।

यदि आप सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए देखें तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई शुभ घटना होने वाली है। यह तरक्की का भी संकेत है। साथ ही अचानक लाभ या रुका हुआ धन वापस मिलने का संकेत भी माना जाता है।

सपने में यदि शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ दिखाई दे तो यह भी शुभ संकेत है। इसका अर्थ यह हुआ कि भगवान शिव का आशीर्वाद आने के साथ है और जिस कार्य को पूरा करने के लिए आप लंबे समय से इंतेजार हैं उसमें शीघ्र ही सफलता मिलने वाली है।

पढ़ें :- Dream Secret : सपने में बहते हुए पानी को देखने का होता है ये संकेत, जानिए नदी देखने का फल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...