HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Secret of Beautiful Skin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरत स्किन का ये है राज, इस तरह से रखती हैं चेहरे का ध्यान

Secret of Beautiful Skin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरत स्किन का ये है राज, इस तरह से रखती हैं चेहरे का ध्यान

कृति अधिक देर तक अपने चेहरे पर मेकअप नहीं लगा कर रखती है। शूटिंग के फौरन बाद अपने चेहरे से मेकअप और धूल और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Secret of Kriti Sanon’s Beautiful Skin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) हर युवा के दिल पर राज करती हैं। उनकी खूबसूरती का तो हर को कायल है। ऊपर से लॉग हाइट और स्लिम फीगर के साथ उनकी ग्लोईंग स्किन लोगों को दीवाना बनाती है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

कृति सेनन (Kriti Sanon)  ने अपनी खूबसूरत स्किन का राज शेयर किया है। जिसमें कृति मेकअप के बाद चेहरे को क्लीन करने के साथ ही नाइट स्किन केयर रुटीन फॉलों करती है। कीर्ति ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करके अपने स्किन केयर रुटीन (Skin care routine of actress Kriti Sanon)  के बारे में अपने फैंस को बता रही है।

Beautiful skin of actress Kriti Sanon

मेकअप और धूल और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करती है

कृति अपने खूबसूरत स्किन (beautiful skin) के साथ जरा भी लापरवाही नहीं करती है। कृति अधिक देर तक अपने चेहरे पर मेकअप नहीं लगा कर रखती है। शूटिंग के फौरन बाद अपने चेहरे से मेकअप और धूल और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करती है।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

फेस को सबसे पहले क्लीजिंग ऑयल का यूज करती है

इसके लिए वो डबल क्लींज करती है। इसके लिए क्लींजिंग ऑयल, फेसवॉश का यूज करती है। कृति अपने फेस को सबसे पहले क्लीजिंग ऑयल का यूज करती है। जिससे कि आंखों के आसपास से लेकर चेहरे का सारा मेकअप साफ हो जाए।

Beautiful skin of actress Kriti Sanon

इसके बाद फेसवॉश से चेहरा दो धोती है। इसके अलावा सुबह चेहरा फ्रेश और ग्लोईंग नजर आए इसके लिए रात में वो मॉइश्चराइजर से लेकर रेटिनॉल सीरम, नियासिनामाइड टोनर, हाइड्रेटिंग सीरम और लिपबाम का यूज करती है। चेहरे के साथ साथ कृति अपनी आइब्रो और आईलैशेज की भी केयर करती है।

Beautiful skin of actress Kriti Sanon

पढ़ें :- Coffee facial at home: इंस्टेंट ग्लो और निखार के लिए घर में ऐसे करें सौ प्रतिशत केमिकल फ्री कॉफी फेशियल

चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले वो रोजवाटर स्प्रे जरुर करती हैं

कृति डेली रात में सोने से पहले कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल के मिक्सचर आईब्रो और आईलैशेज पर जरुर लगाती है। चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले वो रोजवाटर स्प्रे जरुर करती हैं ताकि सीरम स्किन में आराम से अब्जार्ब हो जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...