बोली मैं नगर आयुक्त हूं तो क्या हम सफाई नहीं कर सकते.....हाथ में फावड़ा लेकर नाली में जमा कचरा और सिल्ट निकालने लगी। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में नगर आयुक्त निधि गुप्ता (Municipal Commissioner Nidhi Gupta) ने सोमवार को सुरेश शर्मा नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जगह जगह गंदगी देखकर कर्मचारियों को फटकार लगाई। इतना ही नहीं खुद हाथ में फावड़ा लेकर नाली साफ करने लगी।
बोली मैं नगर आयुक्त हूं तो क्या हम सफाई नहीं कर सकते…..हाथ में फावड़ा लेकर नाली में जमा कचरा और सिल्ट निकालने लगी। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
यह मामला बरेली नगर निगम का है। जहां नगर आयुक्त सोमवार को सुरेश शर्मा नगर औचक निरीक्षण करने पहुंची थी। सड़क पर कचरा और कीचड़ और सिल्ट से भरी पड़ी नाली देख कर भड़क गई। कर्मचारियों जमकर फटकार लगाई।
बरेली की नगर आयुक्त निधि गुप्ता नाले में गंदगी देख भड़कीं, खुद कर दी सफाई
कहा- ''नगर आयुक्त हूं, इसका मतलब ये नहीं कि खुद साफ नहीं कर सकती'' pic.twitter.com/lwMdICcGFY
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
— Vineet Gupta (@aapka_vineet) July 18, 2023
इतना ही नहीं हाथ में फावड़ा लेकर नाली में जमा कीचड़ और सिल्ट निकालना शुरु कर दिया। साथ ही कर्मचारी को संस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। स्थानीय लोगों ने सुरेश नगर में गंदगी की शिकायत की थी।
इसके बाद नगर आयुक्त निरीक्षण करने पहुंची थी। इलाके की गंदगी देख कर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया और कर्मचारी को खूब फटकार लगाई। इस दौरान सफाई नायक, सफाई निरीक्षण विवेक कुमार समेत कई अफसर में मौजूद थे।
इस दौरान स्थानीय लोगो ने इलाके में सफाई न होने की बात कही। इस पर सफाई नायक कमल कुमार ने बताया कि डेली सफाई कराते है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संचित शर्मा ने कार्यवाहक सफाई नायक कमल कुमार को निंलबन करने की कार्रवाई कर दी है।