HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को मिलेगा फ्रांस का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान, 2010 में स्पेन भी दे चुका है ऐसा अवॉर्ड

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को मिलेगा फ्रांस का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान, 2010 में स्पेन भी दे चुका है ऐसा अवॉर्ड

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को फ्रांस के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Honor) 'शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर' (Chevalier de la Legion the Honor) से सम्मानित किया जाएगा। फ्रांस की सरकार शशि थरूर (Shashi Tharoor)  के लेखन और भाषणों के चलते उन्हें इस सम्मान से नवाज रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को फ्रांस के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Honor) ‘शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर’ (Chevalier de la Legion the Honor) से सम्मानित किया जाएगा। फ्रांस की सरकार शशि थरूर (Shashi Tharoor)  के लेखन और भाषणों के चलते उन्हें इस सम्मान से नवाज रही है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेन (French Ambassador Emmanuel Lennon) ने थरूर को लिखित रूप से इस सम्मान के बारे में जानकारी दी।

पढ़ें :- Cold Weather Update : पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में बारिश, पूरे उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, घने कोहरे से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

शशि थरूर (Shashi Tharoor)  ने ट्वीट करके कहा कि ‘फ्रांस के साथ रिश्तों को महत्व देने वाले, भाषा से प्यार करने वाले और संस्कृति की प्रशंसा करने वाले व्यक्ति के रूप में मैं इस तरह से सम्मान दिए जाने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं उन लोगों का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा।’

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल

थरूर के लिए बधाइयों का लगा तांता

कई दलों के नेताओं ने थरूर को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई दी है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury) , सांसद मोहम्मद जावेद (MP Mohammad Javed) और कई अन्य नेता थरूर को बधाई देने वालों में शामिल हैं। अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury)ने कहा कि मैं यह सुनकर बहुत ही उत्साहित हूं कि थरूर को उनकी असाधारण विद्वता और ज्ञान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (France’s Highest Civilian Honor) से सम्मानित किया जा रहा है। ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए थरूर ने कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद, सम्मान का हमेशा स्वागत है। आपकी प्रशंसा इसे और अधिक मूल्यवान बना देती है।

पढ़ें :- Bijapur Encounter : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढ़ेर, दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी

UN में किया काम, किताबों के लेखक भी

बता दें कि शशि थरूर (Shashi Tharoor) दो बार के लोकसभा सांसद हैं। केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट (Thiruvananthapuram Lok Sabha seat) का वह प्रतिनिधित्व करते हैं। थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में 23 साल तक राजनयिक के तौर पर काम किया है। वह कई फिक्शन और नॉन-फिक्शन किताबों के लेखक भी हैं। इससे पहले 2010 में थरूर को स्पेनिश सरकार ने भी इसी तरह का सम्मान दिया था। स्पेन के राजा ने उन्हें Encomienda de la Real Order Espanola de Carlos III से सम्मानित किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...