HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Sensex Closing Bell : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 468 अंक उछला, निफ्टी 18400 पार

Sensex Closing Bell : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 468 अंक उछला, निफ्टी 18400 पार

Sensex Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) मजबूती के साथ बंद हुआ। पहले दिन सेंसेक्स (Sensex)  468.38 अंकों की बढ़त के साथ 61,806.19 अंकों पर जबकि निफ्टी (Nifty) 151.45 अंकों की बढ़त के साथ 18,420.45 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) में 0.76% जबकि निफ्टी में 0.83% की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को बैंक निफ्टी (Nifty)  43413 के स्तर पर बंद हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sensex Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) मजबूती के साथ बंद हुआ। पहले दिन सेंसेक्स (Sensex)  468.38 अंकों की बढ़त के साथ 61,806.19 अंकों पर जबकि निफ्टी (Nifty) 151.45 अंकों की बढ़त के साथ 18,420.45 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) में 0.76% जबकि निफ्टी में 0.83% की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को बैंक निफ्टी (Nifty)  43413 के स्तर पर बंद हुआ।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और HDFC के शेयरों में मजबूती आई। वहीं दूसरी ओर TCS, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 82.70 के स्तर पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के हेड ऑफ रिसर्ज विनोद नायर के अनुसार “पिछले सत्रों में गिरावाट के बाद पश्चिमी बाजारों से आशावादी संकेतों के कारण घरेलू सूचकांक सोमवार को लाभ की ओर बढ़े। हालांकि, आईटी क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी बनी रही। अमेरिकी आईटी क्षेत्र के सूचकांक में गिरावट का रुझान बना रहा। दुनिया भर में मंदी की आशंका और स्थानीय बाजारों में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण एशियाई बाजार पर दबाव दिखा।

वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल एनलिस्ट (Senior Technical Analyst at LKP Securities) रूपक डे (Rupak Dey) के अनुसार “निफ्टी को निचले स्तरों पर सपोर्ट हासिल हुआ, जिससे सोमवार के सत्र के अंत में रिकवरी हुई। मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (Momentum indicator RSI) (14) शॉर्ट टर्म टाइमफ्रेम (प्रति घंटा) पर तेजी के क्रॉसओवर करता दिखा। शॉर्ट-टर्म सूचकांक के 18350 से ऊपर बने रहने तक रुझान में तेजी रहने की संभावना है। निचले स्तर पर, समर्थन 18350 से 18150 पर आंका गया है। ऊपर के स्तरों पर 18500-18700 के लेवल पर प्रतिरोध मिल सकता है।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...