भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Indian cricketer Virat Kohli) को रन मशीन के नाम से जाना जाता रहा है, क्रिकेट इतिहास में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन रेकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए।
लखनऊ। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Indian cricketer Virat Kohli) को रन मशीन के नाम से जाना जाता रहा है, क्रिकेट इतिहास में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन रेकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। इसी कड़ी में विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज टीम के वनडे कप्तान (ODI captain of West Indies team) शाई होप (Shai Hope) ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
शाई होप (Shai Hope) ने वनडे की महज 105 पारियों में 15 शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में 15 शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) काबिज हैं, दूसरे नंबर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला (South African batter Hashim Amla) और चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं।
वनडे सबसे तेज 15 शतक जड़ने के मामले में बाबर आजम ने इस मुकाम को हासिल करने में 83 पारियां खेली थीं जबकि हाशिम आमला ने 86 पारियां। इसके अलावा शाई होप ने वनडे की महज 105 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं, विराट कोहली की 106वीं पारी में 15वां शतक आया था।