घर में उर्जा का संतुलन होना बहुत जरूरी है। इसका असर घर के सभी सदस्यों पर पड़ता है। वास्तु ज्योतिष के अनुसार, घर में इधर उधर पड़ी वस्तुएं उर्जा का समीकरण बिगाड़ देती है।
Vastu Tips : घर में उर्जा का संतुलन होना बहुत जरूरी है। इसका असर घर के सभी सदस्यों पर पड़ता है। वास्तु ज्योतिष के अनुसार, घर में इधर उधर पड़ी वस्तुएं उर्जा का समीकरण बिगाड़ देती है। जानकारी न होने की वजह से लोग घर में विखरे सामान पर ध्यान नहीं देते। लेकिन इसका बुरा असर घर के सदस्यों के जीवन पर पड़ता है।
टूटी-फूटी वस्तुएं, टूटे-फूटे बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, पलंग, घड़ी, दीपक, झाड़ू, मग, कप आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियां झेलता है। घर में अतिथि कक्ष में हंस के जोड़ों की मूर्ति स्थापित करें जिससे अपार धन-समृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाएगी और घर में हमेशा शांति बनी रहेगी।
1.मुरझाए हुए पौधे घर में नहीं रखने चाहिए।
2.घर की छत पर टूटे-फूटे बर्तन ना रखें ।
3.घर की छत पर मटके, टूटे-फूटे गमले ,कबाड़ भी ना रखें।
4.पत्ते – घर के आसपास पेड़ हैं तो उस पर पत्ते एकत्रित ना होने दें, उन्हें साफ करते रहना चाहिए।