1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shakun Shastra: खाली बाल्टी को उल्टा करके रखना चाहिए, शकुन – अपशकुन संकेतों के बारे में जानिए

Shakun Shastra: खाली बाल्टी को उल्टा करके रखना चाहिए, शकुन – अपशकुन संकेतों के बारे में जानिए

जीवन में विकास के कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रतिदिन मेहनत करनी पड़ती है।बिना थके हुए अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहने पर मंजिल मिल ही जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shakun Shastra : जीवन में विकास के कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रतिदिन मेहनत करनी पड़ती है।बिना थके हुए अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहने पर मंजिल मिल ही जाती है। जीवन यात्रा में कठिनाइयां और रुकावट, बाधाएं कदम कदम पर आती है। इन्हीं चुनौतियों से जूझने में व्यक्ति को निराशा भी होती है। भारतीय प्राचीन धर्म शास्त्रों में जीवन यात्रा से जुड़ी हर विविधता के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया है।

पढ़ें :- Akshaya Tritiya Special: इस अक्षय तृतीया तिथि पर बन रहा बेहद शुभ योग, जाने डेट और शुभ मुहूर्त

ग्रंथ शकुन शास्त्र में जीवन से जुड़े सभी पहलुओं पर कारण सहित समाधान बताया गया है। कुछ ऐसे संकेतों के बारे में इस शास्त्र में बताया गया जिन्हें जानने के बाद कुछ भ्रम टूटते है तो जीवन के बारे में कुछ नई बातें पता चलती है। शास्त्र में शकुन अपशकुन के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं बाल्टी के शकुन के बारे में उन संकेतों को जिससे पता चलता है कि कार्य पूर्ण होंगे या उसका क्या फल मिलेगा।

1.सुबह सवेरे पानी या दूध से भरी बाल्टी दिखाई दे तो शुभ होता है। इस संकेत से मन में सोचे कार्य पूरे होते हैं।
2.रात में सोने से पहले खाली बाल्टी को उल्टा करके रखना चाहिए।
3.अगर खाली बाल्टी देखते हैं तो कार्य के न होने की की संभावना रहती है।
4.घर में एक बाल्टी को अवश्य भरकर रखें, जिसे सुबह उठकर घर के सदस्य उसे देख सकें।
5.यदि रास्ते में कोई बटन मिल जाता है तो यह बहुत ही शुभ है।
6.सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना अशुभ होता है।
7.रूई का कोई टुकड़ा किसी व्यक्ति के कपड़ों पर चिपका मिले तो यह शुभ शकुन है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...