HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shakun Shastra : यात्रा पर जाते समय दिख जाए ये शुभ शकुन , शीघ्र ही धन मिलने का संकेत है

Shakun Shastra : यात्रा पर जाते समय दिख जाए ये शुभ शकुन , शीघ्र ही धन मिलने का संकेत है

कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए लोग अपने इष्ट केा से प्रार्थना करते है, वर मांगते है।सनातन धर्म में किसी भी कार्य की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से होती । इसके पीछे यह मान्यता है कि ईश्वर की कृपा से कार्य सफल हो जाएगा ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shakun Shastra :  कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए लोग अपने इष्ट केा से प्रार्थना करते है, वर मांगते है।सनातन धर्म में किसी भी कार्य की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से होती । इसके पीछे यह मान्यता है कि ईश्वर की कृपा से कार्य सफल हो जाएगा । प्राचीन ग्रंथ शकुन शास्त्र में जीव जगत के संकेतों के आधार पर कार्य की सफलता और असफलता की भविष्यवाणी की गई है। इस शास्त्र के अनुसार , जीवन में कार्य आरंभ करते समय जो संयोग दिखाई देता उसके आधार पर शकुन अपशकुन का विचार किया जाता है। आइये जानते  शुभ शकुन के बारे में ।

पढ़ें :- Kartik purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें दान , दूर होती हैं आर्थिक कठिनाइयां

शकुन विचार
1. किसी शुभ कार्य के लिए घर से निकल रहे है तो दही गुड़ खा कर निकलने से कार्य में विजय की प्राप्ति होती है।
2.मछली ,पान देख कर यात्रा करने से यात्रा सफल होती है।
3.हंस का दर्शन तथा पंखों का फड़फड़ाना कार्य सिद्धि का संकेत माना जाता है।
4.कोई चिड़िया सर पर बैठे तो अचानक धन की प्राप्ति होगी।
5.गाय का मार्ग रोकना शुभ कहा गया है।
6.यात्रा पर निकलते समय यदि कोई ब्राह्मण दिख जाए तो यह बहुत अच्छा होता है।
7.यात्रा पर निकल रहे हों और आपको रास्ते में जल से भरा हुआ पात्र दिख जाए तो यह बहुत अच्छा  शगुन   होता है।
8.यात्रा पर निकलते समय किन्नरों का दिखना भी बहुत शुभ होता है. ऐसा होने पर उन्हें कुछ दान दें और उनका आशीर्वाद दें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...