HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Stock Market Earthquake : बड़ी बिकवाली से निवेशकों के तीन लाख करोड़ स्वाहा, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 19950 से फिसला

Stock Market Earthquake : बड़ी बिकवाली से निवेशकों के तीन लाख करोड़ स्वाहा, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 19950 से फिसला

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बंबई शेयर बाजार (Stock Market) का सेंसेक्स लगभग 800 अंक या एक प्रतिशत टूटकर 67,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। वहीं कारोबार के दौरान यह 66,728 अंक के दिन के निचले स्तर को छू गया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 1.18 प्रतिशत या 238 अंक की गिरावट के साथ 19,895 अंक पर पहुंच गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बंबई शेयर बाजार (Stock Market) का सेंसेक्स लगभग 800 अंक या एक प्रतिशत टूटकर 67,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। वहीं कारोबार के दौरान यह 66,728 अंक के दिन के निचले स्तर को छू गया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 1.18 प्रतिशत या 238 अंक की गिरावट के साथ 19,895 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 796.00 (1.17%) अंकों की गिरावट के साथ 66,800.84 के स्तर पर जबकि निफ्टी 231.90 (1.15%) अंक टूटकर 19,901.40 के लेवल पर बंद हुआ। बीएसई (BSE) में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.95 लाख करोड़ रुपये घटकर 320.04 लाख करोड़ रुपये रह गया।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की बैठक के नतीजों से पहले अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के 16 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) , रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते घरेलू बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को गिरावट के साथ खुले।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि एचडीएफसी के साथ विलय के बाद एक जुलाई से उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़ने की संभावना है। एचडीएफसी के शेयरों में बुधवार को तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

भारत डायनेमिक्स के भारतीय वायुसेना के साथ 291 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद कंपनी के शेयरों में 3% की तेजी आई। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.87% और निफ्टी बैंक में 0.68% की गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर भी गिरावट के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.05% की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप 100 सपाट खुला।

पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...