HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Shashi Tharoor कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 30 सितंबर को करेंगे नामांकन, पांच सेट में नामांकन पत्र तैयार

Shashi Tharoor कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 30 सितंबर को करेंगे नामांकन, पांच सेट में नामांकन पत्र तैयार

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के लिए चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के नामांकन की तारीख भी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को नामांकन करने की बात सामने आई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के लिए चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के नामांकन की तारीख भी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को नामांकन करने की बात सामने आई है। इस बीच सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया है कि प्रस्तावकों के लिए थरूर अलग-अलग राज्यों में डेलीगेट्स से संपर्क करने में जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच

शशि थरूर ने पांच सेट में  तैयार किए नामांकन पत्र 

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के लिए चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं 24 से 30 सितंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पांच सेट में नामांकन पत्र तैयार किए हैं। इसके लिए उन्हें प्रस्तावकों के तौर पर 50 डेलीगेट्स की जरूरत होगी। इसके लिए वह विभिन्न राज्यों में डेलीगेट्स के साथ संपर्क करने में जुटे हुए हैं।

17 अक्टूबर को होगा चुनाव

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रमुख रूप से शशि थरूर (Shashi Tharoor) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot )का नाम सामने आ रहा है। प्रावधान के मुताबिक अगर दो से ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो 17 अक्टूबर को कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव किया जाएगा। वहीं 19 अक्टूबर को कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।

पढ़ें :- OnePlus 13R Launch Timeline: भारत में जल्द होगी वनप्लस के धाकड़ फोन की एंट्री; डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन आयी सामने

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...