गुरुवार को शो के सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो (Photos and Videos) वायरल हुए थे। अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के कमबैक वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज (Episode promo release) हो गया है। जिसे देखकर कई लोग खुश होते नजर आ रहे हैं।
Bollywood news: पति राज कुन्द्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सुर्खियों में आ गई। और सूके बाद से ही उन्होने इन सब विवादों के चलते सुपर डांसर 4 (super dancer 4) से कुछ दिन के लिए विदा ले लिया था। इस शो पर वो जज के तौर पर नजर आ रही थीं और उन्हें दर्शक काफी पसंद भी कर रहे थे। वहीं, हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस शो पर एक बार फिर से वापसी कर ली है।
आपको बता दें, गुरुवार को शो के सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो (Photos and Videos) वायरल हुए थे। अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के कमबैक वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज (Episode promo release) हो गया है। जिसे देखकर कई लोग खुश होते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
सुपर डांसर 4(super dancer 4) प्रसारित करने वाले टीवी चैनल सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट (official instagram account) पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर (episode promo share) किया गया है। इस प्रोमो में शिल्पा, गीता कपूर और अनुराग बासु (Anurag Basu) नजर आ रहे हैं। वहीं, इस प्रोमो में पृथ्वीराज कोंगारी (Prithviraj Kongari) का धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।