HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Shilpa Shetty के Super Dancer 4 में लौटते ही शुरू हुआ धमाल, रिलीज हुआ कमबैक प्रोमो VIDEO

Shilpa Shetty के Super Dancer 4 में लौटते ही शुरू हुआ धमाल, रिलीज हुआ कमबैक प्रोमो VIDEO

गुरुवार को शो के सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो (Photos and Videos) वायरल हुए थे। अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के कमबैक वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज (Episode promo release) हो गया है। जिसे देखकर कई लोग खुश होते नजर आ रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: पति राज कुन्द्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सुर्खियों में आ गई। और सूके बाद से ही उन्होने इन सब विवादों के चलते सुपर डांसर 4 (super dancer 4) से कुछ दिन के लिए विदा ले लिया था। इस शो पर वो जज के तौर पर नजर आ रही थीं और उन्हें दर्शक काफी पसंद भी कर रहे थे। वहीं, हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस शो पर एक बार फिर से वापसी कर ली है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, गुरुवार को शो के सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो (Photos and Videos) वायरल हुए थे। अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के कमबैक वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज (Episode promo release) हो गया है। जिसे देखकर कई लोग खुश होते नजर आ रहे हैं।


सुपर डांसर 4(super dancer 4) प्रसारित करने वाले टीवी चैनल सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट (official instagram account) पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर (episode promo share) किया गया है। इस प्रोमो में शिल्पा, गीता कपूर और अनुराग बासु (Anurag Basu) नजर आ रहे हैं। वहीं, इस प्रोमो में पृथ्वीराज कोंगारी (Prithviraj Kongari) का धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...