समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने जालौना में हुई छात्रा की हत्या पर यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में क्यों नहीं है? ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है?
UP News: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने जालौना में हुई छात्रा की हत्या पर यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में क्यों नहीं है? ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है? शिवपाल यादव ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जालौन के एट कस्बे में परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा की बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ क्यों हैं? ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है? महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में क्यों नहीं है’?
जालौन के एट कस्बे में परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा की बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ क्यों हैं?
ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है?
महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में क्यों नहीं है?— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 17, 2023
बता दें कि, बीए की छात्रा रोशनी अहिरवार सोमवार को परीक्षा देने के लिए आई थी। परीक्षा देकर छात्रा वापस लौट रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और तमंचे से युवती के सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही युवती खून से लथपथ होकर वहां पर गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
सपा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
छात्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। सपा की तरफ से ट्वीट कर लिखा है कि, यूपी में दिनदहाड़े एक और हत्या! जालौन के एट में छात्रा की सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त, अपराधियों के हौसले बुलंद। फेक एनकाउंटर वाली सरकार, असली अपराधियों पर कब कसेगी लगाम?