HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Shoaib Ibrahim’s leg sprained: शो की रिहर्सल के दौरान शोएब इब्राहिम के पैर में लगी चोट, वीडियो शेयर कर बताया हाल

Shoaib Ibrahim’s leg sprained: शो की रिहर्सल के दौरान शोएब इब्राहिम के पैर में लगी चोट, वीडियो शेयर कर बताया हाल

एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) अब जल्द ही अपनी डांस परफॉर्मेंस से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. वो शो झलक दिखला जा में नजर आने वाले हैं. शो के लिए शोएब खूब मेहनत कर रहे हैं. डांस परफर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. हालांकि, रिहर्सल के दौरान शोएब  (Shoaib Ibrahim) को मोच आ गई, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shoaib Ibrahim’s leg sprained: एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) अब जल्द ही अपनी डांस परफॉर्मेंस से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. वो शो झलक दिखला जा में नजर आने वाले हैं. शो के लिए शोएब खूब मेहनत कर रहे हैं. डांस परफर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. हालांकि, रिहर्सल के दौरान शोएब  (Shoaib Ibrahim) को मोच आ गई, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है.

पढ़ें :- Allu Arjun से मुलाकात के बाद CM रेवंत रेड्डी का पहला बयान, कहा - कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने व्लॉग में बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. उन्हें ठंड लग गई है, गला बैठा हुआ है. इस वजह से वो जिम भी नहीं जा पाए. आगे उन्होंने बताया कि झलक दिखला जा की रिहर्सल के दौरान उनके पैर में मोच आ गई थी. शोएब (Shoaib Ibrahim) ने व्लॉग में लिखा, ‘मैं रिहर्सल के लिए जाऊंगा. मेरे पैर में भी दर्द है.

हर कंटेस्टेंट को परफॉर्मेंस से पहले स्टेज पर रिहर्स करना होता है. परसो हम जब रिहर्स कर रहे थे तो पोरफॉर्मेंस में स्लाइड करना था तो जब मैं खड़ा हुआ तो पैर में इतनी जोर से इम्पैक्ट आया मेरे. मैं कल भी नहीं चल पा रहा था. इसीलिए रिहर्सल पर नहीं गया था. आज भी तकलीफ है. लेकिन आज करना ही होगा. क्योंकि शूट भी नजदीक आ रहा है.’

पढ़ें :- Shiva Rajkumar Surgery: कैंसर से जूझ रहे शिवा राजकुमार की अमेरिका में हुई सर्जरी, परिवार ने दी हेल्थ अपडेट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...