HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. shocking news: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पति-पत्नि ने कर डाला ऐसा काम कि जिसे जान कर आपकी ‘रुह कांप’ जाएगी

shocking news: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पति-पत्नि ने कर डाला ऐसा काम कि जिसे जान कर आपकी ‘रुह कांप’ जाएगी

गुजरात के राजकोट जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तंत्र मंत्र के चक्कर में पति-पत्नि ने गिलोटिन से अपना सिर काट कर बलि चढ़ा दी। 

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गुजरात के राजकोट जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तंत्र मंत्र के चक्कर में पति-पत्नि ने गिलोटिन से अपना सिर काट कर बलि चढ़ा दी।

पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पति-पत्नी ने  गिलोटिन की मदद से अपना सिर काट डाला। जानकारी के मुताबिक गिलोटिन उपकरण घर पर ही बनाया गया था। विंछिया थाने के उप निरीक्षक इंद्रजीतसिंह जडेजा ने बताया कि हेमूभाई मकवाना

जिसकी आयु 38 साल है और उसकी पत्नी  हंसाबेन 35 वर्षीय ने विंछिया गांव में अपने खेत में एक झोपड़ी में उपकरण के ब्लेड से सिर काटकर जान दे दी। इंद्रजीतसिंह जडेजा ने कहा कि पति-पत्नी ने सुसाइड को इस तरह से प्लान किया कि  उन दोनो के सिर कटने के बाद लुढ़क कर अग्निकुंड में गिर जाएं।

उन्होंने कहा कि मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। पति -पत्नी  ने रस्सी से बंधे गिलोटिन जैसे यंत्र के नीचे अपना सिर रखने से पहले एक अग्निकुंड बनाया था। जैसे ही उन्होंने रस्सी को छोड़ा, लोहे का ब्लेड उन पर गिरा जिससे उनके सिर धड़ से अलग हो गये और अग्निकुंड में लुढ़क कर चले गये।

यह अनुष्ठान शनिवार रात किया गया था। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। पति -पत्नी के परिवार के सदस्यों ने कहा कि दोनों पिछले एक साल से हर दिन झोपड़ी में पूजा कर रहे थे।

पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम

अधिकारी ने कहा कि पति-पत्नी के दो बच्चे, माता-पिता हैं। मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके जाने के बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने की बात कही है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...