HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking News : बहराइच जिले में नवविवाहित जोड़े की सुहागरात पर हार्ट अटैक से हुई मौत, अब मेडिकल साइंस के लिए बना रिसर्च का विषय

Shocking News : बहराइच जिले में नवविवाहित जोड़े की सुहागरात पर हार्ट अटैक से हुई मौत, अब मेडिकल साइंस के लिए बना रिसर्च का विषय

यूपी के बहराइच जिले में सुहागरात के दूसरे दिन अपने कमरे में मृत मिले नवविवाहित जोड़े प्रताप और पुष्पा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण हार्ट अटैक बताया गया है। इस मौत ने एक नई बहस को जन्म दे गया है। मेडिकल साइंस के लिए भी रिसर्च का विषय है। इस मामले से हर कोई आश्चर्यचकित है कि एक नौजवान विवाहित जोड़ा एक ही रात में एक साथ हार्ट अटैक से कैसे मर सकता है? हालांकि, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह अनजान हैं। उन्हें तो बस अपने बहू-बेटे की मौत ईश्वरीय माया के अलावा कुछ भी नहीं जान पड़ती।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में सुहागरात के दूसरे दिन अपने कमरे में मृत मिले नवविवाहित जोड़े प्रताप और पुष्पा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण हार्ट अटैक बताया गया है। इस मौत ने एक नई बहस को जन्म दे गया है। मेडिकल साइंस के लिए भी रिसर्च का विषय है। इस मामले से हर कोई आश्चर्यचकित है कि एक नौजवान विवाहित जोड़ा एक ही रात में एक साथ हार्ट अटैक से कैसे मर सकता है? हालांकि, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह अनजान हैं। उन्हें तो बस अपने बहू-बेटे की मौत ईश्वरीय माया के अलावा कुछ भी नहीं जान पड़ती।

पढ़ें :- BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

जानें पूरा मामला

बता दें कि बहराइच जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर 4 गांव के 22 साल के प्रताप यादव की 30 मई 2023 को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में शादी हुई। 31 मई को प्रताप अपनी 20 वर्षीय दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन एक साथ कमरे में गए, लेकिन सुबह दोनों का कमरा नहीं खुला। कुंडी बजाने पर भी जब दोनों का कमरा नहीं खुला तो दूल्हे का छोटा भाई ख‍िड़की के रास्ते कमरे में कूद गया तब वहां कमरे में दुल्हा-दुल्हन मृत हालत में मिले। इसके बाद घर में हाहाकार की स्थिति मच गई।

बेटा-बहू देर तक उठे नहीं तब हुआ संदेह

सुबह बेटा और बहू को इसलिए जल्दी नहीं जगाया, क्योंकि शादी की थकान के चलते दोनों दो दिन से सोए नहीं थे, लेकिन जब ज्यादा देर हो गई तो उन्होंने कमरे की खिड़की पर पड़े पर्दे को हटाकर अंदर झांका तो दोनों पति-पत्नी सोते दिखे। आवाज देकर उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन जब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो फिर कुछ शक हुआ। फिर एक छोटी बच्ची को खिड़की से कमरे में कुदाया गया। तब उसने अंदर से बंद उनके कमरे का दरवाजा खोला और जब नजदीक से देखा गया तो सुहाग की सेज पर मुंह के बल लेटी बहू और उसके बगल पड़ा बेटा मरे पड़े थे।

पढ़ें :- Viral Video : रावण दहन के दौरान एक व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, एसीपी ने सीपीआर देकर बचाई जान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण एक साथ हार्ट अटैक आना बताया गया है। जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या एक साथ दोनों को हार्ट अटैक कैसे आया? 20 और 22 साल की इतनी कम उम्र में इन्हें कैसे ये हो सकता है? हृदयरोग विशेषज्ञ की मानें तो कोरोना महामारी के बाद चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। आए दिन हम ऐसी खबरें पढ़ रहे हैं जिसमें लोग चलते-फिरते हार्ट अटैक का शिकार हो रहे है। ये साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों को अपना श‍िकार बना रहा है। 5 साल की उम्र के बच्चों में भी कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर समस्या देखी गई है।

मृतक के कमरे का ये था सूरत-ए-हाल ,घर में बिजली भी नहीं

दूल्हा-दूल्हन के कमरे में दरवाजे के अतिरिक्त एक मात्र बिना पल्ले वाली छोटी खिड़की थी। कमरे के भीतर दुल्हन का बेड और मायके से मिला सारा दहेज का सामान था। मृतक प्रताप के उस कमरे में एक बात बेहद चौंकाने वाली दिखाई पड़ी। दरअसल, कमरे में हवा पास होने के लिए एक छोटी खिड़की के सिवाय कोई अन्य रास्ता नहीं है और घर में बिजली भी नहीं है। उस रात भी शर्म के मारे नवविवाहित जोड़े ने दरवाजे के पास वाली छोटी-सी खिड़की को भी पूरी तरह पर्दे से बंद कर रखा था।

गांव के ग्राम प्रधान पवन यादव ने बताया कि घटना के दिन दोपहर में जब वो पुलिस इंस्पेक्टर के साथ उस बंद कमरे में दाखिल हुए, तो पता चला कि विवाह के कुछ दिन पहले ही उस कमरे का ताजा ताजा पेंट (रंग रोगन) हुआ था। उसमें पेंट की बेइंतहा गंध भरी हुई थी। उस कमरे में इतनी अधिक गर्मी थी कि उसमें कुछ मिनट भी ठहरना मुश्किल था।

पढ़ें :- Viral Video: मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये बुजुर्ग को आया अचानक हार्ट अटैक, पुलिसकर्मियों ने तुरंत सीपीआर देकर बचाई जान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...