सोचिए जिस घर में आप रह रहे है अचानक से पता चले कि वहां एक नहीं दो नहीं करीब चालीस सांप हो तो। चौंक गए न...
सोचिए जिस घर में आप रह रहे है अचानक से पता चले कि वहां एक नहीं दो नहीं करीब चालीस सांप हो तो। चौंक गए न। महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के शास्त्री वार्ड इलाके में स्थित एक घर में कुछ ऐसा ही हुआ।
यहां घर की चौखट की खुदाई के दौरान एक दो नहीं, बल्कि एक-एक करके 39 सांपों के बच्चों को निकाला गया। एक साथ इतने सांपों को देख घर वालों के पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में घर के चौखट से सांपों को निकलता देखकर घरवालों में खौफ का महौल है। इसके बाद सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
घर के मालिक राजेश सीताराम शर्मा ने बताया कि मकान तकरीबन बीस साल पुराना है। घर में मेन गेट के लकड़ी की चौखट दीमक लगने से सड़ी हुई थी। शुक्रवार 7 अप्रैल को घर की सफाई के दौरान कामवाली बाई को एक सांप का छोटा बच्चा दिखाई दिया, जिसे सुरक्षित पकड़ कर घर से बाहर निकाला गया।
इसी बीच चौखट की दरार में तीन-चार मुंडी दिखाई दीं, जिससे सांपों की संख्या अधिक होने की आशंका जताते हुए मौके पर सर्पमित्र को बुलाया गया। उन्होंने अपने सहयोगी के साथ घर की चौखट और आंगन की टाइल्स को खंगाला तथा 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 39 सांपों के बच्चों को सुरक्षित पकड़ कर प्लास्टिक के डिब्बे में डाला, तत्पश्चात उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया।