इंसान और जानवर का रिश्ता काफी गहरा है. ऐसे कई जानवर हैं जो पालतू होते हैं लेकिन कई जानवर जंगली होते हैं. इंसान अपने प्यार और दुलार से इन जानवरों को भी अपनाने की कोशिश करता है लेकिन जंगली जानवरों का बिहेवियर कोई प्रेडिक्ट नहीं कर सकता. ये कब आक्रामक हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता.
Shocking Video: इंसान और जानवर का रिश्ता काफी गहरा है. ऐसे कई जानवर हैं जो पालतू होते हैं लेकिन कई जानवर जंगली होते हैं. इंसान अपने प्यार और दुलार से इन जानवरों को भी अपनाने की कोशिश करता है लेकिन जंगली जानवरों का बिहेवियर कोई प्रेडिक्ट नहीं कर सकता. ये कब आक्रामक हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता.
आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के एक जंगल सफारी का पुराना वीडियो हाल में ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. घटना 2018 की है लेकिन अभी भी इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक शेर को बुजुर्ग शख्स पर अटैक करते देखा गया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- ट्रेन हादसे के वक्त की इन बोगियां के लोग रहते हैं सुरक्षित, सफर में याद रखें ये बातें
शख्स सफारी ट्रक से उतर कर शेर के बाड़े में जमीन पर पड़ी उसकी पॉटी देखने गया था. लेकिन शेर को ये रास नहीं आया. उसने शख्स को दौड़ा दिया और सफारी बस से घसीट कर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद भी काफी देर तक शेर ने शख्स पर अटैक किया. सबसे शॉकिंग बात ये थी कि जिस शख्स पर शेर ने अटैक किया, उसने ही बचपन से इस शेर की देखभाल की थी.