बॉलीवुड दबंग भाई जान सलमान खान (Salman Khan) अब डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहें हैं। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) वेबीरीज '92 डेज' (Weberies '92 Days') बनाने जा रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) अपने बैनर 'सलमान खान फिल्म्स' तले वेब सीरिज '92 डेज' (92 Days) बनाने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग 04 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड दबंग भाई जान सलमान खान (Salman Khan) अब डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहें हैं। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) वेबीरीज ’92 डेज’ (Web series ’92 Days’) बनाने जा रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) अपने बैनर ‘सलमान खान फिल्म्स’ तले वेब सीरिज ’92 डेज’ (92 Days) बनाने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग 04 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
आपको बता दें, इस वेब शो की शूटिंग आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, झांसी, ओरछा और चंदेरी के लोकेशनों पर होगी। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा इस सीरीज में लीड रोल में हैं जबकि अन्य कलाकार दक्षिण भारत से लिये गये है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो
खबरों की माने तो इस वेब सीरीज की कहानी थोड़ी बहुत फिल्म ‘बागबान’ की तरह है। इसे वेब सीरीज को सलमान के साथ-साथ दक्षिण भारत के दो और प्रोडक्शन हाऊस प्रोड्यूस कर रहें हैं।