Sidhu Musewala Murder: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज (High Court's sitting judge) से करवाने का एलान किया है। मूसेवाला हत्याकांड (Musewala Massacre) पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मान ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) जांच में पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने डीजीपी के बयान पर भी स्पष्टीकरण मांगा है। सुरक्षा घटाने के फैसले पर भी मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।
Sidhu Musewala Murder: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज (High Court’s sitting judge) से करवाने का एलान किया है। मूसेवाला हत्याकांड (Musewala Massacre) पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मान ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) जांच में पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने डीजीपी के बयान पर भी स्पष्टीकरण मांगा है। सुरक्षा घटाने के फैसले पर भी मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पूरे पंजाब में तनाव है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, करीब 20 दिन पहले भी उन्होंने यही ऐलान किया था, जब मोहाली स्थित पुलिस कार्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक हुआ था। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंगला मामले में भी वह इसी तेवर में नजर आए। पंजाब में सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को राज्य में अभी लगभग ढाई महीने का ही वक्त हुआ है, लेकिन सरकार कई बड़े मुद्दों में घिरती नजर आई है।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewalaकी हत्या को लेकर पंजाब कांग्रेस के तेवर तल्ख हो गए हैं। सीबीआई और एनआईए से जांच के कराए जाने की मांग होने लगी है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन के लिए आज कांग्रेसी भी राज्यपाल से मिलेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वारिंग ने कहा कि सिद्धू की सुरक्षा क्यों कम की गई? 2 महीने में एक कबड्डी खिलाड़ी समेत 40-45 लोगों की जान चली गई। हम केंद्रीय गृह मंत्री, राज्यपाल से मिलेंगे और हाईकोर्ट में भी अपील करेंगे। इस बीच कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।