HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Singapore: चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे

Singapore: चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे

सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 शेरों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जू में हड़ंकप मच गया है। Singapore: Four lions corona positive in zoo

By अनूप कुमार 
Updated Date

Singapore: सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 शेरों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जू में हड़ंकप मच गया है। 4 एशियाई शेरों का नाइट सफारी में टेस्ट पॉजिटिव आया है। चारों शेरों को खांसने, छींकने और सुस्ती सहित हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे।

पढ़ें :- US Election 2024 : कमला हैरिस का डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला, बताया जुनूनी और पागल

‘चैनल न्यूज एशिया’ (सीएनए) की खबर में मंडई वन्यजीव समूह की संरक्षण एवं अनुसंधान उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सा डॉ. सोनाजा लूज के हवाले से कहा गया, ‘‘ सभी शेर स्वस्थ्य हैं और अच्छे से खा-पी रहे हैं।

ये शेर मंडई वन्यजीव समूह के उन कर्मचारियों के सम्पर्क में आए,जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे” एवीएस ने मंडई वन्यजीव समूह को सभी नौ एशियाई और पांच अफ्रीकी शेरों को पृथक करने को कहा है।

इस बीच देश ने 3,397 ताजा कोविड ​​​​-19 मामले भी दर्ज किए, जिसके बाद सिंगापुर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,24,200 हो गई है।

पढ़ें :- US NSA जेक सुलिवन ने अजीत डोभाल से की फोन पर बात, क्षेत्रीय सुरक्षा विकास समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...