HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Singapore: चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे

Singapore: चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे

सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 शेरों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जू में हड़ंकप मच गया है। Singapore: Four lions corona positive in zoo

By अनूप कुमार 
Updated Date

Singapore: सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 शेरों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जू में हड़ंकप मच गया है। 4 एशियाई शेरों का नाइट सफारी में टेस्ट पॉजिटिव आया है। चारों शेरों को खांसने, छींकने और सुस्ती सहित हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे।

पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...

‘चैनल न्यूज एशिया’ (सीएनए) की खबर में मंडई वन्यजीव समूह की संरक्षण एवं अनुसंधान उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सा डॉ. सोनाजा लूज के हवाले से कहा गया, ‘‘ सभी शेर स्वस्थ्य हैं और अच्छे से खा-पी रहे हैं।

ये शेर मंडई वन्यजीव समूह के उन कर्मचारियों के सम्पर्क में आए,जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे” एवीएस ने मंडई वन्यजीव समूह को सभी नौ एशियाई और पांच अफ्रीकी शेरों को पृथक करने को कहा है।

इस बीच देश ने 3,397 ताजा कोविड ​​​​-19 मामले भी दर्ज किए, जिसके बाद सिंगापुर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,24,200 हो गई है।

पढ़ें :- South Korea Childbirth Rate : दक्षिण कोरिया में प्रसव दर 2024 में 9 वर्षों में पहली बार बढ़ेगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...