HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Skin का कालापन और Dryness अब होगी दूर, 3 नुस्खें दिखाएंगे गजब चमत्कार

Skin का कालापन और Dryness अब होगी दूर, 3 नुस्खें दिखाएंगे गजब चमत्कार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हर किसी को बेहतरीन स्किन और बेदाग गोरापन चाहिए। ये बात भी सही है कि बेदाग गोरेपन से कॉन्फ़िडेंस के साथ साथ सेल्फ कोन्फ़िडेंस भी कई गुना बढ़ जाता है। त्वचा की सुंदरता की चाहत सभी को होती हैं जिसे पाने के लिए महिलाएं हर संभव प्रयास करती हैं।

पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक

खासतौर से सर्दियों के दिनों में त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि इन दिनों में त्वचा रूखी और कालेपन का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से हाथ-पैर का कालापन और उनकी ड्राईनेस को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

शहद और हल्दी से हटाएं डार्क पैच

  • शहद – 2 स्पून
  • हल्दी – 1/2 स्पून
  • शक्कर – 2 स्पून
  • नींबू

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले शहद में हल्दी को अच्छे से मिक्स करें। अब उसे अपनी बाॅडी पर लगाएं और 5 मिनट बाद आधा नींबू लें और शहद और हल्दी के मिश्रण में डुबोएं। इसके बाद उस पर शक्कर लगाएं और अपने पैरों व हाथों पर जहां शहद और हल्दी लगाई है उस जगह पर रगड़ें। इस बात का ध्यान रखें कि उसे ज्यादा जोर से ना रगड़ें। ऐसा तब तक करें जब तक चीनी डिजॉल्व ना हो जाए। इसके बाद पानी से हाथ-पैरों को साफ करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।

बेसन और चावल का आटा

  • बेसन – 2 स्पून
  • चावल का आटा – 2 स्पून
  • कोई भी बॉडी ऑयल – 1.5 स्पून
  • एलोवेरा जेल – 2 स्पून

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले इन सभी चीजों को अच्छे से एकसाथ मिला लें। अब इसे अपने हाथ और पैरों पर लगाकर स्क्रब करें। इससे आप अपनी बाॅडी की ड्राई स्किन को भी हटा सकते हैं। यह स्क्रब स्किन की डलनेस को दूर कर उसे ग्लोइंग बनाता है।

पढ़ें :- Video-कब्ज,एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में बासी रोटी खाना है अच्छा विकल्प

ऑलिव ऑयल से बना सीरम

  • ऑलिव ऑयल – 2 स्पून
  • रोज़ वॉटर – 1 स्पून
  • ग्लिसरीन – 1 स्पून
  • एसेंशियल ऑयल

कैसे करें अप्लाई

इन सभी को एकसाथ अच्छे से मिक्स कर लें। अब रात को सोने से पहले इस सीरम को हाथ और पैरों पर लगाएं। आप चाहें तो इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। अगर इसे लगाने के बाद भी आपको बाॅडी पर ड्राइनेस लग रही है तो लाइट मॉइश्चराइजर का इसके ऊपर इस्तेमाल कर सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...