HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care: मार्केट के महंगे महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि घर में डेली इस्तेमाल होने वाली चीज का लगाएं फेसपैक, दूर होंगी चेहरे की कई समस्याएं

Skin Care: मार्केट के महंगे महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि घर में डेली इस्तेमाल होने वाली चीज का लगाएं फेसपैक, दूर होंगी चेहरे की कई समस्याएं

गेहूं के आटे का फेसपैक चेहर पर लाने से टैनिंग कम होती है। साथ ही सन बर्न के निशान भी चले जाते है। गर्मियों में स्किन से निकलने वाला सीबम यानी एक्स्ट्रा ऑयल मुंहासे और एक्ने की दिक्कत पैदा कर देता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Wheat Flour Face Pack: पुराने समय से गेहूं के आटे का इस्तेमाल उबटन के तौर पर चेहरे और शरीर को निखारने के लिए किया जाता रहा है। गेहूं के आटे का पैक लगाने से न सिर्फ चेहरे पर निखार आता है बल्कि चेहरे के अनचाहे बाल भी हटते है। साथ ही चेहरे के लिए बेहतरीन स्क्रब का भी काम करता है।

पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत
wheat flour face pack

Image Source Google

गेहूं के आटे का फेसपैक (Wheat Flour Face Pack) चेहर पर लाने से टैनिंग कम होती है। साथ ही सन बर्न के निशान भी चले जाते है। गर्मियों में स्किन से निकलने वाला सीबम यानी एक्स्ट्रा ऑयल मुंहासे और एक्ने की दिक्कत पैदा कर देता है।

ऐसे में गेहूं का आटे का फेसपैक (Wheat Flour Face Pack) चेहरे पर लगाने से प्रदूषण का असर कम होगा।गर्मी की वजह से सांवला पड़ा चेहरा भी खिल उठता है। गेहूं का आटा बेहतरीन स्क्रब है। इससे झुर्ऱियां औऱ गंदगी साफ होती है।

ऐसे बनाएं गेहूं के आटे का फेसपैक (Wheat Flour Face Pack)

गेहूं के आटे का फेसपैक बनाने के लिए गेहूं का आटा, आधा चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच मैश किया हुआ केला, आधा चम्मच नींबू या दही में थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। इन सब चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। पांच से 10 मिनट लगा रहने दे फिर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद सूखने के बाद 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...