HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. विटामिन ई और एलोवेरा का ये देसी नुस्खा, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

विटामिन ई और एलोवेरा का ये देसी नुस्खा, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

एलोवेरा (Aloe Vera) औषधीय गुणों का भंडार है। यह पौधा ने केवल हेयर बल्कि स्किन के लिए भी लाभकारी है। अगर आपको दाग धब्बों रहित स्किन चाहिए तो अपनी स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में एलोवेरा को ज़रूर शामिल करें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण (Anti-Oxidant Properties) स्किन की मृत त्वचा को हटाकर उसकी बेहतरीन देखभाल करते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एलोवेरा (Aloe Vera) औषधीय गुणों का भंडार है। यह पौधा ने केवल हेयर बल्कि स्किन के लिए भी लाभकारी है। अगर आपको दाग धब्बों रहित स्किन चाहिए तो अपनी स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में एलोवेरा को ज़रूर शामिल करें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण (Anti-Oxidant Properties) स्किन की मृत त्वचा को हटाकर उसकी बेहतरीन देखभाल करते हैं। इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने पर त्वचा कोमल और चमकदार बन सकती है।

पढ़ें :- Skin care during festivals: अभी से चेहरे और बालों पर लगाना शुरु कर दें मुल्तानी मिट्टी, दीवाली के दिन चमक उठेंगे बाल और स्किन

वहीं, विटामिन ई (Vitamin E) भी स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। इसके इस्तेमाल से झाई झुर्रियां और पिग्मेंटेशन कम होती है। ऐसे में सोचिए अगर इन दोनों सामग्रियों को आपस में मिलाकर स्किन पर लगाएं तो कितना फायदा होगा? इन दोनों का एक साथ इस्तेमाल कर आप कोरियन से भी बेहतर त्वचा पा सकते हैं। क्योंकि ये एक साथ कई स्किन की समस्याओं को कम करते हैं। तो, चलिए जानते हैं स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा (Aloe Vera)  और विटामिन ई (Vitamin E) का इस्तेमाल कैसे करना है

स्किन को मिलते हैं ये फायदे

एलोवेरा (Aloe Vera)  और विटामिन ई (Vitamin E) कैप्सूल का एक साथ इस्तेमाल करने से स्किन की कई परेशानियां दूर होती हैं। एलोवेरा (Aloe Vera)  में मौजूद हाइड्रेटिंग गुण स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं, जबकि विटामिन ई (Vitamin E) स्किन की नमी को लॉक करने में मदद करती है।

एंटीऑक्सीडेंट गुणों (Anti-Oxidant Properties) से भरपूर विटामिन ई (Vitamin E) स्किन को यूवी किरणों और प्रदूषण से बचाते हैं, जबकि एलोवेरा (Aloe Vera)  स्किन को सुरक्षित रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं एलोवेरा और विटामिन ई (Vitamin E) के मिश्रण से स्किन की टोन और रंगत में सुधार होता है। एलोवेरा (Aloe Vera)  और विटामिन ई (Vitamin E) के मिश्रण से स्किन स्मूद और चमकदार बनती है।

पढ़ें :- Makeup Tips for Dark Skin Tone: चेहरे पर मेकअप लगता है भद्दा, सांवले रंग पर फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

कब और कैसे करें एलोवेरा और विटामिन ई का इस्तेमाल?

आप एलोवेरा (Aloe Vera)  और विटामिन ई (Vitamin E)का पेस्ट बनाएं। एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) का ऑयल डालें और इन्हें आपस में अच्छी तरह मिलाएं और हलके हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। इस फेस मास्क को आप रात को सोते समय लगाएं। इससे स्किन को ज़्यादा फायदा मिलेगा। इस फेस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन दिन करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...