HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छोटे नेताओं पर रोक लगानी चाहिए…कांग्रेस से छिड़ी सियासी जंग के बीच बोले शिवपाल यादव

छोटे नेताओं पर रोक लगानी चाहिए…कांग्रेस से छिड़ी सियासी जंग के बीच बोले शिवपाल यादव

हरदोई में उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर कहा कि, कांग्रेस को इन छोटे नेताओं पर रोक लगानी चाहिए। अगर INDIA गठबंधन को मजबूत करना है और भाजपा को हटाना है तो सभी विपक्ष के लोगों को इकट्ठा करके गठबंधन को मजबूत करना चाहिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हरदोई। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। ऐसे में इंडिया गठबंधन में साफ दरार देखने को मिल रहा है। अब समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव का अहम बयान आया है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

हरदोई में उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर कहा कि, कांग्रेस को इन छोटे नेताओं पर रोक लगानी चाहिए। अगर INDIA गठबंधन को मजबूत करना है और भाजपा को हटाना है तो सभी विपक्ष के लोगों को इकट्ठा करके गठबंधन को मजबूत करना चाहिए।

साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि, मध्य प्रदेश में जो वादा किया था, उसपर अडिग रहना चाहिए था। कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं, इन्हें सबको मिलाकर चलना पड़ेगा। कांग्रेस बिना समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में भाजपा को नहीं हटा सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...