HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone Battery Tips: इन गलतियों के चलते अक्सर खराब होती है फोन की बैटरी, आप भी रहें सावधान

Smartphone Battery Tips: इन गलतियों के चलते अक्सर खराब होती है फोन की बैटरी, आप भी रहें सावधान

Smartphone Battery Tips: स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय हम उसके फीचर्स के साथ-साथ बैटरी (Battery) को भी चेक करते हैं, क्योंकि बैटरी किसी भी फोन के लिए सबसे अहम होती है। इसी से फोन को पावर मिलती है और जितनी अच्छी बैटरी होगी उतना ज्यादा फोन को इस्तेमाल किया जा सजता है। हालांकि, लोग स्मार्टफोन को लेकर अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जिसके चलते बैटरी के पावर बैकअप की क्षमता कम हो जाती है या फिर बैटरी से ही हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, जिससे फोन की बैटरी लंबे समय तक सही से काम करती रहे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Smartphone Battery Tips: स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय हम उसके फीचर्स के साथ-साथ बैटरी (Battery) को भी चेक करते हैं, क्योंकि बैटरी किसी भी फोन के लिए सबसे अहम होती है। इसी से फोन को पावर मिलती है और जितनी अच्छी बैटरी होगी उतना ज्यादा फोन को इस्तेमाल किया जा सजता है। हालांकि, लोग स्मार्टफोन को लेकर अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जिसके चलते बैटरी के पावर बैकअप की क्षमता कम हो जाती है या फिर बैटरी से ही हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, जिससे फोन की बैटरी लंबे समय तक सही से काम करती रहे।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

फोन की बैटरी को लेकर रखें ये सावधानियां 

– कई बार लोग रात में फोन चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं, और रातभर उनका फोन चार्जिंग में लगा रहता है। ऐसे में जिन फोन्स में ऑटो कट फीचर नहीं होता, उनकी बैटरी ओवरचार्जिंग के चलते खराब हो सकती है।

-बैटरी का पूरी तरह से खत्म होने पर चार्ज करने से बैटरी खराब होने की संभावना रहती है। ऐसे में बैटरी 10 या 15 फीसद तक रह जाए तो फोन को चार्जिंग पर लगा दें।

-फोन को चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल न करें। इस आदत के चलते बैटरी को खराब कर सकती है या बैकअप भी कम हो सकता है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

-फोन को चार्ज करने के लिए कभी भी थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल न करें। हमेशा फोन के ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें।

-ज्यादा लोड से फोन की परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी भी खराब होती है। फालतू की ऐप्स को ओपन करने से बचें या उन्हेंं तुरंत बंद कर दें।

-इस्तेमाल करते समय फोन हीट होने उसको तुरंत साइड रख दें। इस दौरान फोन इस्तेमाल करने से बैटरी खराब हो सकती है।

-फोन को भारी फोन केस का साथ इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे चार्जिंग के दौरान पैदा होने वाली हीट बाहर नहीं निकल पाती है और बैटरी खराब हो जाती है।

-हमेशा फोन के वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ चालू रखने से भी बैटरी तेजी से खर्च होती है और बार-बार फोन को चार्जिंग पर लगाना पड़ता है। इससे भी बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...