सोनौली के सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया अल्टीमेटम,वेतन न मिलने से थे नाराज,चेयरमैन बोले- तीन दिन में करा दिया जाएगा भुगतान
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज:: महराजगंज जिले के आदर्श नगर पंचायत सोनौली में सफाई कर्मियों ने आज वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल शुरू कर दिया। उनकी समस्या का निदान न होने से ये कर्मचारी लगातार हड़ताल कर रहे हैं। वहीं हड़ताल पर चले जाने से नगर के मुख्य मार्ग गली, मोहल्लों में कचड़ों का ढेर जमा हो गया है.
सोमवार को सुबह 9 बजे तक सफाई कर्मी जब सड़कों पर नदारद रहे तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। सड़क पर जगह जगह कूड़ों का ढेर नजर आने लगा। कुछ देर में पता चला कि सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।जिससे नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई।
नगर पंचायत सोनौली के सफाई कर्मियों का आरोप है कि उनके वेतन से पीएफ आदि की कटौती के बिना पीएफ खाते खेल दिए गए जो नियम विरुद्ध है। वहीं वेतन कटौती को लेकर आए दिन सफाई कर्मियों का हड़ताल देखने को मिलता है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे चेयरमैन को उनके विरोध का सामना करना पड़ा।
कर्मचारियों के हड़ताल के संबंध में जब चेयरमैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले लिया है। जल्द ही नगर में सफाई व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी। नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष हबीब खान ने बताया कि कर्मचारी का वेतन तीन दिनों में उनके खाते में पहुंच जाएगा और एक हफ्ते के अंदर इपीएफ संबंधित समस्या का समाधान भी हो जाएगा कर्मचारी अपने कार्य पर लौट रहे हैं।