घंटों-घंटों की मेहनत के बाद एक्टर को समाजसेवी सोनू सूद लोगों को 'जिंदगी का बिस्तर' देने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। सोनू ने आधी रात में कई पेशंट्स को मदद कर बेड दिलावाए और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी। हैदराबाद से लेकर मथुरा तक और देहरादून से लेकर लखनऊ तक, सोनू अपनी एनजीओ के माध्यम से देशभर में मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
नई दिल्ली: रोटी-कपड़ा-मकान इंसानी की बुनियादी जरूरत मानी जाती हैं, लेकिन इन दिनों कोरोना की सेकंड वेव ने कुछ ऐसे हालात पैदा किए हैं कि अस्पताल का एक बिस्तर और ऑक्सीजन लोगों की सबसे पहली जरूरत बन गई है। आलम ये है कि बड़े-बड़े रसूखदार भी जरूरतमंद मरीजों को बिस्तर न दिला पाने का दर्द बयां करते दिख रहे हैं
लेकिन ऐसे में भी घंटों-घंटों की मेहनत के बाद एक्टर को समाजसेवी सोनू सूद लोगों को ‘जिंदगी का बिस्तर’ देने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। सोनू ने आधी रात में कई पेशंट्स को मदद कर बेड दिलावाए और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी। हैदराबाद से लेकर मथुरा तक और देहरादून से लेकर लखनऊ तक, सोनू अपनी एनजीओ के माध्यम से देशभर में मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
हैदराबाद में एक 48 साल की महिला को वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की जरूरत थी। सोनू ने ट्वीट कर कहा, ‘नियो केयर अस्पताल में बेड अरेंज हो गया है। कभी कभी आधी रात को जागे रहना भी अच्छा होता है। आप जल्द स्वस्थ्य हों।’ वहीं देहरादून में 37 साल की सबा हुसैन को भी सोनू की मदद से ऑक्सीजन बेड मिल पाया है।
मथुरा में 2 बच्चों के पिता को बेड की जरूरत थी। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘कुपया मथुरा में कोई हो तो आगे आए बच्चों को बचा ले अनाथ होने से।’ सोनू ने इस आदमी की कदद करते हुए लिखा, ‘मथुरा में अस्पताल बेड का इंतजाम हो गया है। कोई अनाथ नहीं होगा। जल्दी मिलते हैं आपके ठीक होते ही।’
Bed arranged at neo care hospital 🇮🇳
Sometimes it good to stay awake midnight.
Speedy recovery, 🙏@vk84015570@SoodFoundation https://t.co/IPQoUu7ilKपढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
— sonu sood (@SonuSood) May 2, 2021
रोटी-कपड़ा-मकान इंसानी की बुनियादी जरूरत मानी जाती हैं, लेकिन इन दिनों कोरोना की सेकंड वेव ने कुछ ऐसे हालात पैदा किए हैं कि अस्पताल का एक बिस्तर और ऑक्सीजन लोगों की सबसे पहली जरूरत बन गई है। आलम ये है कि बड़े-बड़े रसूखदार भी जरूरतमंद मरीजों को बिस्तर न दिला पाने का दर्द बयां करते दिख रहे हैं। लेकिन ऐसे में भी घंटों-घंटों की मेहनत के बाद एक्टर को समाजसेवी सोनू सूद लोगों को ‘जिंदगी का बिस्तर’ देने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।
सोनू ने आधी रात में कई पेशंट्स को मदद कर बेड दिलावाए और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी। हैदराबाद से लेकर मथुरा तक और देहरादून से लेकर लखनऊ तक, सोनू अपनी एनजीओ के माध्यम से देशभर में मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। हैदराबाद में एक 48 साल की महिला को वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की जरूरत थी।
मथुरा में अस्पताल बेड का इंतजाम हो गया है।
कोई अनाथ नहीं होगा।
जल्दी मिलते हैं आपके ठीक होते ही। @dmmathura7512 @SKV11
,@SoodFoundation https://t.co/I3vjUPcbKQपढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
— sonu sood (@SonuSood) May 2, 2021
सोनू ने ट्वीट कर कहा, ‘नियो केयर अस्पताल में बेड अरेंज हो गया है। कभी कभी आधी रात को जागे रहना भी अच्छा होता है। आप जल्द स्वस्थ्य हों।’ वहीं देहरादून में 37 साल की सबा हुसैन को भी सोनू की मदद से ऑक्सीजन बेड मिल पाया है। मथुरा में 2 बच्चों के पिता को बेड की जरूरत थी। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘कुपया मथुरा में कोई हो तो आगे आए बच्चों को बचा ले अनाथ होने से।’ सोनू ने इस आदमी की कदद करते हुए लिखा, ‘मथुरा में अस्पताल बेड का इंतजाम हो गया है। कोई अनाथ नहीं होगा। जल्दी मिलते हैं आपके ठीक होते ही। ‘