HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Spam Calls कर रही हैं परेशान, तो आज ही ON कर दें फोन ये सेटिंग

Spam Calls कर रही हैं परेशान, तो आज ही ON कर दें फोन ये सेटिंग

Get rid of Spam Calls: मौजूदा समय में फोन लोगों की बहुत बड़ी जरूरत बन गया है, इसके बिना कई बड़े काम रुक सकते हैं। लेकिन कई बार फोन पर आने वाले फ्रॉड कॉल या स्पैम कॉल यानी फर्जी कॉल से काफी परेशानी होती है। खासकर जब हम कोई जरूरी बैठक में हों या कोई जरूरी काम कर रहे हों। ऐसे में कई बार लोग गुस्से में उन फोन नंबर को ब्लॉक कर देते हैं। हालांकि, यह इस समस्या का पूर्ण समाधान नहीं क्योंकि दूसरे नंबर से भी हमें फर्जी कॉल आ सकती हैं। ऐसे में हम आपको स्पैम कॉल से बचने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपको पूरी तरह से स्पैम कॉल से छुटकारा दिला देगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Get rid of Spam Calls: मौजूदा समय में फोन लोगों की बहुत बड़ी जरूरत बन गया है, इसके बिना कई बड़े काम रुक सकते हैं। लेकिन कई बार फोन पर आने वाले फ्रॉड कॉल या स्पैम कॉल यानी फर्जी कॉल से काफी परेशानी होती है। खासकर जब हम कोई जरूरी बैठक में हों या कोई जरूरी काम कर रहे हों। ऐसे में कई बार लोग गुस्से में उन फोन नंबर को ब्लॉक कर देते हैं। हालांकि, यह इस समस्या का पूर्ण समाधान नहीं क्योंकि दूसरे नंबर से भी हमें फर्जी कॉल आ सकती हैं। ऐसे में हम आपको स्पैम कॉल से बचने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपको पूरी तरह से स्पैम कॉल से छुटकारा दिला देगा।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

एंड्रॉयड फोन में स्पैम कॉल्स परमानेन्टली ब्लॉक करने का तरीका

स्पैम कॉल्स को एंड्रॉयड फोन पर परमानेन्टली ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले Google dialer पर जाएं, फिर यहां से ऐप को ओपेन करें। इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट दिखाई देगी, उसपर टैप करें। यहां आपको Settings पर जाना होगा। इसके बाद सेटिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद Caller ID and Spam का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।

Caller ID and Spam पर क्लिक करने के बाद सामने दो ऑप्शन- See caller and Spam ID और Filter Spam Calls मिलेंगे। यहां से दोनों ही ऑप्शन के टॉगल को एक्टिव कर देना है। कुछ फोन में Filter Calls के साथ प्रेफरेंस चुनने का ऑप्शन मिलता है। यानी कि आप सभी कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं या फिर कुछ सेलेक्ट कॉल से ही छुटकारा पाना चाहते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अलग-अलग फोन के लिए ये सेटिंग अलग जगह पर मिल सकती है, जिसे आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...