चेहरे पर ग्लो हो न हो तो हर मेकअप फीका नजर आता है। समय की कमी या बजट की कमी के चलते अगर आप पार्लर नहीं जा पा रही हैं आज हम आपको मात्र चार स्टेप से खास फेशियल ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप पार्लर जैसा निखार घर पर ही पा सकती है।
Special Facials at Home: आज सुहागिनों का त्यौहार हरियाली चीज का है। इस मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है। हाथों में अपने पत्नी के नाम की मेहंदी लगाती है हरी हरी चुड़ियां और कपड़े पहनती हैं। सज सवार कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
इस मौके पर अगर चेहरे पर ग्लो हो न हो तो हर मेकअप फीका नजर आता है। समय की कमी या बजट की कमी के चलते अगर आप पार्लर नहीं जा पा रही हैं आज हम आपको मात्र चार स्टेप से खास फेशियल ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप पार्लर जैसा निखार घर पर ही पा सकती है। इसके फौरन आपके चेहरे पर चमक दिखाई देने लगेगी।
कीचन में मौजूद बेसन से करें फेशियल
स्टेप 1
क्लींजर फेशियल शुरु करने से पहले चेहरे को साफ करना बेहद जरुरी है। इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर रखने के बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करें। कम से कम पांच मिनट मसाज करने के बाद स्किन को साफ कर लें। इस क्लींजर से आपका चेहरा चुटकियों में साफ हो जाएगा।
स्टेप 2
फेशियल के दूसरे स्टेप में चेहरे को टोन करें। इसके लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर चेहरे और गर्दन पर इसे लगाएं और बीस मिनट के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी।
स्टेप 3
चेहरे के लिए स्क्रबिंग बहुत जरुरी है। इससे चेहरे की डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है। इसके लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच पिसा ओट्स, दो चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे पूरे चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को धो लें।
स्टेप 4
बेसन का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध की मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगा लें। पंद्रह से बीस मिनट के लिए छोड़ दें। पैक सूखने के बाद पानी से धो लें।