टीवी रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 14' (MTV Splitsvilla 14) जब से शुरू हुआ है तब से हर जगह इसके चर्चे हो रहे हैं। शो को इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) होस्ट कर रहे हैं।
Splitsvilla 14: टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 14’ (MTV Splitsvilla 14) जब से शुरू हुआ है तब से हर जगह इसके चर्चे हो रहे हैं। शो को इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) होस्ट कर रहे हैं। इस सीजन में बहुत से फेमस सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं, जिनमे से एक कंटेस्टेंट उर्फी जावेद भी हैं।
उन सभी कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर उर्फी जावेद ही है। जब से शो में उर्फी की एंट्री हुई है तब से शो ने धमाल मचा दिया है। शो में उर्फी जावेद ने कशिश ठाकुर को अपना पार्टनर बनाया था। लेकिन अब इन दोनों के बीच में एक बार फिर बहस हो गई जिसके बाद उर्फी अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के लेटेस्ट प्रोमो में उर्फी जावेद कशिश ठाकुर पर गुस्सा निकालती नजर आ रही हैं। उर्फी कहती हैं, ‘तुमने कहा कि उर्फी इस सीजन में चार-पांच लड़के तो घुमाएगी ही घुमाएगी’।इसके बाद उर्फी के पार्टनर कशिश ठाकुर की आगाज़ अख्तर से बहस हो जाती है। उर्फी इस दौरान इमोशनल हो जाती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
उर्फी ने किया कशिश से ब्रेकअप शो में एक टास्क के दौरान उर्फी जावेद और कशिश ठाकुर के बीच फिर से लड़ाई हो जाती है। कशिश को सुनाते हुए उर्फी कहती हैं, ‘अगर मैं वाकई किसी से चिपक जाऊं तब बोलो’। कशिश कहते हैं कि वो और उर्फी अलग-अलग तरह के लोग हैं। उर्फी साफ कहती हैं कि वो अब उनके साथ नहीं रहना चाहती हैं। इसके बाद उर्फी जावेद रोने लगती हैं। कशिश ठाकुर भी इमोशनल होते हुए नजर आते हैं।