कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और ट्विटर की जंग और तेज होती दिख रही है। इसी क्रम में गुरुवार को यूथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अपना अकाउंट राहुल गांधी के नाम कर दिया है। इसके साथ कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर (Twitter Profile Picture) बदल दी है।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और ट्विटर की जंग और तेज होती दिख रही है। इसी क्रम में गुरुवार को यूथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अपना अकाउंट राहुल गांधी के नाम कर दिया है। इसके साथ कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर (Twitter Profile Picture) बदल दी है। इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनके पार्टी के नेताओं के पांच हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं, जिसमें कुछ बड़े नेताओं के अकाउंट भी शामिल हैं।
Daro Mat @TwitterIndia pic.twitter.com/g65csuIxdO
— Rahul Gandhi (@srinivasiyc) August 12, 2021
इस बीच यूथ कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास (Youth Congress chief Srinivas) ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रखते हुए उन्हीं की फोटो भी लगा दी है। श्रीनिवास ने ट्वीट किया कि तुम कितने ट्विटर अकाउंट रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा(Ask You Questions)। उन्होंने कहा कि आइए मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते हैं।
तुम्हारी हर 'दादागिरी' का जवाब
'गांधी-गिरी' से हम देते रहेंगे,तुम्हे जिस चेहरे से सबसे ज्यादा डर लगता है,
वही बनकर, जनता की आवाज़ बनते रहेंगे#TwitterBJPseDarGaya pic.twitter.com/e7JczVu0nH— Rahul Gandhi (@srinivasiyc) August 12, 2021
यूथ कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा कि लाख कोशिशें कर लीजिये मोदी जी, इस निडर आवाज़ को न रोके पाओगे। उन्होंने कहा कि किस-किसको Lock करोगे Twitter, हर Tweet में तुम्हे राहुल गांधी दिखेगा। यूथ कांग्रेस के प्रमुख ने कहा कि तुम्हारी हर ‘दादागिरी’ का जवाब ‘गांधी-गिरी’ से हम देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि तुम्हे जिस चेहरे से सबसे ज्यादा डर लगता है, वही बनकर, जनता की आवाज़ बनते रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने क्या ट्विटर कांग्रेस नेताओं के अकाउंट या मोदी सरकार के अकाउंट को निलंबित करने के लिए अपनी नीति का पालन कर रहा है?
By locking Congress leaders' accounts en masse, Twitter is blatantly colluding with the stifling of democracy by the BJP government in India. 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2021
उसने एससी आयोग ने कांग्रेस नेताओं के खातों को सामूहिक रूप से लॉक करके, ट्विटर भारत में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र को कुचलने के साथ खुले तौर पर साठगांठ कर रहा है। कांग्रेस नेताओं के खातों को सामूहिक रूप से लॉक करके, ट्विटर भारत में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र को कुचलने के साथ खुले तौर पर साठगांठ कर रहा है।