HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई : रविशंकर प्रसाद

हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई : रविशंकर प्रसाद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर केंद्र की मोदी सरकार सख्त नजर रखने की तैयारी बना रही है। सोशल मीडिया के जरिए अगर हिंसा, फेक न्यूज और वैमनस्य बढ़ाने की कोशिश की गई तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को बोलते हुए सोशल मीडिया कंपनियों को कड़ा संदेश दिया है। वही, इससे पहले ट्विटर पर अमेरिका ने भारत का समर्थन दिया था।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हो गई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

अमेरिका ने कहा कि वह दुनिया भर में लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसे में भारत का फैसले का समर्थन करता है। बता दें कि, भारत सरकार ने ट्विटर के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था किसान आंदोलन के दौरान फर्जी और भ्रामक सूचना देने वाले अकाउंट को ब्लॉक किया जाए।

खालिस्तान और पाकिस्तान से संबंधित 1178 अकाउंट बंद करने का आदेश देने के बाद केंद्र और ट्विटर के बीच टकराव बढ़ गया है। वहीं, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि भारत के कानून के हिसाब से चलना होगा। सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यसभा में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की कंपनियों को सख्त चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील और आग्रह करूंगा कि भारत में आप काम करिए। आपके करोड़ों फॉलोअर्स हैं, हम उसका सम्मान करते हैं, पैसे कमाइए, लेकिन भारत के संविधान का आपको पालन करना होगा। भारतीय कानून का हर हाल में पालन करना होगा। हिंसा भड़काने और भ्रामक जानकारी फैलाने का किसी को अधिकार नहीं दिया जाएगा।

 

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...