HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. कुदरत का कहर: अचानक नदी का पानी बना एसिड, एक बूंद जला दे रही लोगों की चमड़ी

कुदरत का कहर: अचानक नदी का पानी बना एसिड, एक बूंद जला दे रही लोगों की चमड़ी

सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। दरअसल हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड की, जहाँ एक नदी का पानी अचानक एसिड में बदल गया। अब वहां की उस नदी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

स्कॉटलैंड: दुनिया में विचित जगह हैं जो किसी ना किसी कारण के चलते मशहूर है। अब आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ एक नदी का पानी अचानक एसिड में बदल गया। सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है।

पढ़ें :- कैमरा ऑन कर बाथरूम में घुसी महिला, फिर जो हुआ वह खुद देखें Video में

हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड की, जहाँ एक नदी का पानी अचानक एसिड में बदल गया। अब वहां की उस नदी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। आप सभी को बता दें कि स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में बहने वाले पोलमाड़ी बर्न नदी का पानी अचानक पीले रंग में तब्दील हो गया।

इसकी तस्वीरें कई जगह शेयर की गई। यहाँ जैसे ही शुरुआत में लोगों ने पानी का रंग पीला देखा तो उन्हें लगा यह चमत्कार है। वहीं बाद में पता चला कि यह इंसानों की हरकतों का नतीजा था। नदी के किनारे बनी एक फैक्ट्री ने अपनी गंदगी नदी में छोड़ दी थी और इसी के कारण नदी का पानी पीले रंग में बदल गया था। वहीं जब नदी के पानी की जांच की गई और जांच में चौकाने वाली बातें सामने आई।

जैसे नदी का पानी एसिड में बदल गया था और इसकी एक बूंद भी आसानी से चमड़ी जला सकती था। अब आप ही सोचिए कि अगर गलती से इस पानी को किसी ने पी लिया होता तो उसका क्या होता। वैसे एक खास बात ये भी है कि इस नदी के पानी का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, क्योंकि इस नदी के किनारे पर कई घर है, जिसके लोग इसके पानी का इस्तेमाल करते हैं।

पढ़ें :- Antarctica Video : दक्षिणी ध्रुव का अंतरिक्ष यात्री ने शेयर किया अद्भुत वीडियो, देखकर हो जाएंगे हैरान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...