राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (President Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अब उनके हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi)से बात कर रहे थे।
जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (President Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अब उनके हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi)से बात कर रहे थे। इसके बाद अचानक उन्होंने गोलियां चलाईं।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder CCTV: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।#सुखदेवसिंहगोगामेड़ी #RajasthanWithFirstIndia #Jaipur #SukhdevSinghGogamedi #JaipurNews #CCTVFootage pic.twitter.com/x4jjShSMLk
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 5, 2023
सुखदेव सिंहअपने घर के बाहर थे खड़े
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे श्याम नगर जनपथ स्थित घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान स्कूटर पर दो बदमाश आए। हमलावरों ने गोगामेड़ी पर फायरिंग की।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया शोक
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi)के निधन पर भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत (BJP leader Gajendra Singh Shekhawat) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,”श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है।
सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ…— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 5, 2023
पढ़ें :- जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मारी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पुष्टि की है। कमिश्नर जोसफ ने फ़ोन पर बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली लगी थी और अस्पताल में मौत हो गई है। गोली मारने आए बदमाशों में से भी एक की मौत हो गई है।