HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Super Dancer 4’ फेम Vaibhav Ghuge का पहला Music Video ‘लगी पड़ी’ का Teaser हुआ Out

‘Super Dancer 4’ फेम Vaibhav Ghuge का पहला Music Video ‘लगी पड़ी’ का Teaser हुआ Out

सनशाइन म्यूजिक (sunshine music) ने हमें बैक टू बैक हिट सांग्स दिए है, और अब वे तैयार है अपना नया गाना 'लगी पड़ी' (lagee padee) रिलीज करने के लिए। यह गाने का टीज़र लांच (teaser launch) हो चूका है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सनशाइन म्यूजिक (sunshine music) ने हमें बैक टू बैक हिट सांग्स दिए है, और अब वे तैयार है अपना नया गाना ‘लगी पड़ी’ (lagee padee) रिलीज करने के लिए। यह गाने का टीज़र लांच (teaser launch) हो चूका है। लगी पड़ी’ सांग के डायरेक्टर राजीव रूइआ (Rajeev Ruia) है, और प्रोडूसर आकर्षा सिन्हा (Akarsha Sinha)। यह गाना जीतू गौर द्वारा गया है, और सलीम बेगाना (Salim Begana) द्वारा लिखित है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

‘लगी पड़ी’ एक रोमांटिक और ग्रूवी गाना है। वैभव घुगे और अनुकृति मोना के फैंस यह गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वैभव घुगे ‘लगी पड़ी’ गाने के टीज़र में अपने बेहतरीन डांस मूव्स फ्लौंट करते हुए नज़र आ रहे है डेनिम जीन्स और गॉगल्स पहने हुए।

अनुकृति मोना (Anukriti Mona) ने रेड स्लीव् ब्लॉउस, डेनिम शॉर्ट्स (denim shorts), लाल दुपट्टा (Red scarf), सिल्वर मांग टिका और जुमखास पहना है जिसमे वह बेहद प्यारी दिख रही है। ‘लगी पड़ी’ गाना आपको थिरकने पे मजबुर कर देगा अपने रोमांटिक ग्रूव्य म्यूजिक के कारण और आपका पसंदीदा गाना बन जायेगा।

इंडियन डांसर और कोरियोग्राफर वैभव घुगे अनेक डांस रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके है। उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू ‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’ में किया था। वैभव घुगे ‘जलक दिखला जा सीजन 8 (Season 8)’ में भी दिखाई दे चुके है। वैभव घुगे भारत के जाने मने डांस जीनियस में से एक है, और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फोल्लोविंग बोहोत ज़्यादा है | सनशाइन म्यूजिक ने पलहे भी ‘क्या तेरा रूठना ज़रूरी है’, ‘में जावा किथे’, ‘ख्वाबों ख्यालों में’ जैसे काफी हिट सांग्स इंडस्ट्री और दर्शको को दिए है |

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...