HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वरुण गांधी के समर्थकों ने साधु को टोका तो ली चुटकी, बोले- टोको मत, पता नहीं कब महाराज CM बन जाएं?

वरुण गांधी के समर्थकों ने साधु को टोका तो ली चुटकी, बोले- टोको मत, पता नहीं कब महाराज CM बन जाएं?

वरुण गांधी के पास खड़े एक साधु का मोबाइल फोन बज गया तो समर्थकों ने साधु को टोक दिया। इस पर उन्होंने कहा कि अरे रहने दो, पता नहीं महाराज कब मुख्यमंत्री बन जाएं? वरुण इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बन गए तो हमारा क्या होगा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

पीलीभीत। यूपी (UP) की पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Lok Sabha Seat) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) अपने संसदीय क्षेत्र में भाषण दे रहे थे। इस दौरान उनके पास खड़े एक साधु का मोबाइल फोन बज गया तो वरुण के समर्थकों ने साधु को टोक दिया। इस पर उन्होंने कहा कि अरे रहने दो, पता नहीं महाराज कब मुख्यमंत्री बन जाएं? वरुण इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बन गए तो हमारा क्या होगा? समर्थकों ने कहा कि समय की गति को समझा करो। उन्होंने अच्छे दिन पर तंज कसते हुए कहा कि महाराज जी मुझे लगता है अब समय अच्छा आ रहा है। इसके अलावा वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि भेड़चाल में वोट न दें। ऐसा न हो कि कोई आए, भारत माता की जय बोले, जय श्री राम बोले और आप उसको वोट दे दें।

पढ़ें :- VIDEO : मौसी रील बनाने में थी व्यस्त, गाजीपुर में 4 साल की मासूम बच्ची की गंगा नदी में डूबने से मौत

भेड़ चाल में वोट न दें : वरुण गांधी

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

पीलीभीत सांसद ने कहा कि जब मै विदेश में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि पीलीभीत कैसा है? पीलीभीत की पहचान मुझसे है। मेरी पहचान पीलीभीत से है। यह बहुत पवित्र संगम है। जब भी मैं यहां आता हूं। बंगाली समाज से निवेदन करता हूं किसी को भी आप वोट दें, लेकिन भेड़ चाल में ना दें।

उन्होंने आगे कहा कि यह नहीं कोई आया भारत माता की जय, जय श्री राम की, उसके बाद आपकी गिनती भी वैसी हो जाएगी। आप एक संख्या हो। आप सब देवी समान हो, आपकी सोचो और आपका सम्मान हो, आपके बच्चों का सम्मान हो आपके सपनों का आधार हो।

बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हैं वरुण गांधी

वरुण गांधी (Varun Gandhi)  लगातार बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वह सोशल मीडिया से लेकर मंचों तक सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। इस तरह की बयानों से बीजेपी से उनके बीच की दूरी दिखाई देती है। वहीं कई बार वरुण के बचाव में उनकी मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को भी उतरना पड़ा है। एक बार जब मेनका गांधी (Maneka Gandhi)  से वरुण के तेवरों को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ ट्विटर पर ही इस तरह लिखते हैं।

‘मैं न कांग्रेस के खिलाफ और न नेहरू के’

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

इससे पहले एक बार उन्होंने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ना तो मैं नेहरू जी के खिलाफ हूं, ना ही कांग्रेस के खिलाफ हूं। हमारी राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए होनी चाहिए न कि गृह युद्ध पैदा करने के लिए। आज जो लोग केवल धर्म और जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं, हमें उनसे ये पूछना चाहिए कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा का क्या हाल हैं।

लोगों का उत्थान करने वाली करें राजनीति 

बीजेपी सांसद ने कहा था कि हमें ऐसी राजनीति नहीं करनी है, जो लोगों को दबाए, बल्कि हमें वो राजनीति करनी है जो लोगों को उठाए। धर्म और जाति के नाम पर वोट लेने वालों से हमें ये पूछने की जरूरत है कि वे रोजगार, शिक्षा या स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर वह क्या कर रहे हैं। हमें ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए जो लोगों को भड़काने या उनका दमन करने में विश्वास करती हो। हमें ऐसी राजनीति करनी चाहिए जो लोगों का उत्थान करें।

हवाई निरीक्षण से नहीं दिखते जमीनी मुद्दे 

बीते साल जब यूपी टीईटी परीक्षा (UP TET Exam) हुई थी, उस समय भी अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर 200-300 किलोमीटर दूर रखा गया था। इस दौरान उन्हें आने-जाने और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे। इस दौरान भी वरुण ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। उस समय वरुण ने कहा था कि शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते।

पढ़ें :- UP News : राधास्वामी सत्संग भवन के सेवादार ने नशीली दवा खिलाकर दो नाबालिग लड़कियों का कई दिनों तक रेप किया, जब हुई लड़की प्रेग्नेंट तो खुली पोल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...