Surat Railway Station Stampede: दीपावली और छठ के मौके पर अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन में सवार होने के दौरान हुई भगदड़ मच गयी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Surat Railway Station Stampede: दीपावली (Diwali) और छठ (Chhath) के मौके पर अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) पर शनिवार को ट्रेन में सवार होने के दौरान हुई भगदड़ मच गयी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) पर आगामी छठ त्योहार (Chhath festival) के लिए बिहार जाने वाली विशेष ट्रेन में सवार होने के दौरान भगदड़ मच गयी। इस हादसे में कारण 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कई लोगों को मामूली चोटें आयीं हैं।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने बताया कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Tapti Ganga Express Train) में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके चलते कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई।