HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध स्कार्पियो, जांच में जुटी एजेंसियां

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध स्कार्पियो, जांच में जुटी एजेंसियां

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास संदिग्ध स्काार्पियो मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सतर्क हो गयी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार भी सख्त हो गयी है। बताया जा रहा है कि कार में जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई हैं। मौके पर बम निरोधक दस्ते भी पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

मुकेश अंबानी के घर के बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है। उसमें जिलेटिन की छड़ी पाई गई है। इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। जो भी असलियत है, जल्द से जल्द सामने आएगी।

वहीं, मुंबई पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गामदेवी पुलिस स्टेशन के तहत एक संदिग्ध गाड़ी मिली है जिसमें जिलेटिन की छड़ें हैं। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वायड और दूसरी पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं।

 

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...