1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जीभ और सिर काटने वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा-अगर ये बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते

जीभ और सिर काटने वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा-अगर ये बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने हैं। उनके खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहा है। यही नहीं कुछ लोग विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ और सिर काटने तक का भी बयान दे चुके हैं। इस पर सपा नेता ने पलटवार किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने हैं। उनके खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहा है। यही नहीं कुछ लोग विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की जीभ और सिर काटने तक का भी बयान दे चुके हैं। इस पर सपा नेता ने पलटवार किया है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य व उनकी बेटी संघमित्रा समेत 5 के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया वारंट, ये है मामला

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अभी हाल में मेंरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।’

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी सांसद बेटी संघमित्रा को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- मुझे बेटी कहने में आती है शर्म

बता दें कि, बीते 24 जनवरी को अखिल भारत हिंदू महासभा के एक नेता ने स्वामी प्रसाद मौर्य की जभी काटने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। अब इसी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पलटवार किया है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...