HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sweet Sleep: गिलास पानी का देखें चमत्कार,बिस्तर के पास रखिए भरा गिलास आ जाएगी मीठी नींद

Sweet Sleep: गिलास पानी का देखें चमत्कार,बिस्तर के पास रखिए भरा गिलास आ जाएगी मीठी नींद

आजकल की जीवन शैली से कई समस्याएं व्यक्ति को घेरे रहती है।  दिन भर की भागदौड़ और अगले दिन की चिंता से थकान हावी हो जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sweet Sleep : आजकल की जीवन शैली से कई समस्याएं व्यक्ति को घेरे रहती है।  दिन भर की भागदौड़ और अगले दिन की चिंता से थकान हावी हो जाती है। हमेशा   चिंता करने की आदत बन जाती है। इन सबका असर पड़ता है नींद पर। जब नींद नहीं पूरी होगी तो दूसरे दिन सिर भारी भारी रहता है। ठीक से काम में मन नहीं लगता है। कई तरह की बीमारियां व्यक्ति को घेरने लगती है। जब व्यक्ति के चारों तरफ नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है रहता है तो उसका मन मस्तिष्क पर पड़ता। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ विशेष और बेहद ही लाभदायक पद्धतियां हैं।आईये जानते हैं पानी के टोटके का उपाय।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी

1.रात को सोते समय 1 गिलास भरा हुआ पानी अपने बेड के नीचे रखें। इससे आपके आसपास की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी।

2.रात भर जब आप पानी से भरे ग्लास को अपने बेड के नीचे रखेंगे तो वो पानी आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर अवशोषित कर लेगा। इस पानी को जब आप सुबह उठते हैं, तो नाली में या फिर टॉयलेट में फेंक दें।

3.पानी के इस टोटके को करने में किसी तरह का कोई मेहनत नहीं लगता और ना ही किसी तरह से आप के समय की बर्बादी होती है।

4.इस पानी के टोटके से सिर्फ आपको फायदा ही फायदा मिलता है।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : आज सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं , जानें राशियों पर इसका  असर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...