धोनी के सन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल था। लेकिन इस सवाल के जवाब के रुप में टीम को ऋषभ पंत जैसा युवा और जोश से भरा मेहनती विकेटकीपर मिला। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऋषभ पंत टीम में नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।
नई दिल्ली। धोनी के सन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग(Vicketkiping) कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल था। लेकिन इस सवाल के जवाब के रुप में टीम को ऋषभ पंत जैसा युवा और जोश से भरा मेहनती विकेटकीपर मिला। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऋषभ पंत टीम में नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। पंत अक्सर विकेट के पीछे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे फैन्स उनकी तुलना धोनी से करने लगते हैं। यूएई और ओमान(UAE And Oman) में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी सोमवार को नामीबिया के खिलाफ पंत ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे फैन्स(fans) धोनी को याद करने लगे। पंत ने यहां नामीबिया की पारी के दौरान धोनी स्टाइल में फील्डिंग की, जिस पर फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए। इस वीडियो को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
View this post on Instagram