उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा की बाबा महाकाल की नगरी में पुलिसकर्मियो के साथ होली खेलना हर्ष की बात हैं। पुलिस के लिए होली पर्व पर व्वस्थाए करना एक चुनोतीपूर्ण कार्य है। आपकी सेवा के कारण सभी नागरीक हर्षोल्लास और आनंद के साथ यह पर्व मना पाते हैं।