अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (us Army) के हटने के बाद तालिबान ने काबुल पर कब्जा (Taliban capture Kabul) कर लिया है। अफागानिस्तान (Afghanistan) में फिलहाल बेहद बुरे हालात हैं। इतना ही नहीं लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं।
Taliban capture Kabul news: अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (us Army) के हटने के बाद तालिबान ने काबुल पर कब्जा (Taliban capture Kabul) कर लिया है। अफागानिस्तान (Afghanistan) में फिलहाल बेहद बुरे हालात हैं। इतना ही नहीं लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं। काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर भारी संख्या में लोग देखे गए। हर कोई इसकी कड़ी निंदा कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है।
आपको बता दें, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अमेरिका पर निशाना साधा है। शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने लिखा- इतिहास ने हमें सिखाया है कि धर्मान्ध लोग पहले धर्म के नाम पर कल्चर पर अटैक करते हैं। याद है कि कैसे तालिबान (Taliban) ने 6th शताब्दी में Bamiyan statues (बामियान बुद्ध) को ध्वस्त किया था। यह क्रूरता की ओर इशारा करता है ।
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट किया- अमेरिका किस तरह की सुपरपावर है कि वो क्रूर तालिबान (brutal Taliban) को खदेड़ नहीं पाया। ये कैसी दुनिया है, जो बिना दया के अफगानी महिलाओं (afghani women) को तालिबानियों के पास छोड़ दिया।
What kind of super power US is that it couldn’t eradicate these barbarians called Talibans. What kind of world this world is that has left Afghan women to the lack of mercy of these fanatics.Shame on all those western countries who claim to be the saviours of human rights
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 16, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
उन पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए जो खुद को मानवीय अधिकारों (Human Rights) का रक्षक होने का दावा करते हैं उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया- अफगानी महिलाएं, कश्मीरी और फिलिस्तीन से अलग कैसे हैं? क्या उन पर कट्टपंथियों के द्वारा अत्याचार नहीं हुआ? क्या आपने वो फुटेज देखी हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों को पेलेट गन्स और बंदूकों से शूट किया गया।