नॉटिंघम (Nottingham) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England W vs Australia W) के बीच खेले जा रहे वूमेन एशेज 2023 (Women's Ashes 2023) के इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लिश बैटर टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumount) ने 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली है।
लखनऊ। नॉटिंघम (Nottingham) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England W and Australia W) के बीच खेले जा रहे वूमेन एशेज 2023 (Women’s Ashes 2023) के इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लिश बैटर टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) ने 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक (Double Century) जड़ने वाली की पहली इंग्लिश महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में उन्होंने 331 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से 208 रन जड़े।
88 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumount) ने अपनी इस शानदार पारी के बदौलत 88 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। टैमी इंग्लैंड की ओर से महिला क्रिकेट (Women’s Cricket) में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बेटी स्नोबॉल (Betty Snowball) के नाम था। 16 जून 1935 को बेटी स्नोबॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में 189 रन की पारी खेली थी। यह रिकॉर्ड तब से कायम था।
इसी के साथ उन्होंने राचेल हेहोउ फ्लिंट (Rachael Heyhoe Flint) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जिन्होंने जुलाई 1976 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 179 रन की पारी खेली थी। टैमी तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली हीथर नाइट के बाद इंग्लैंड की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। वह वूमेन एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ऐलिस पेरी के हाईएस्ट स्कोर के रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 5 रन पीछे रह गईं। पैरी ने साल 2017 में नाबाद 213 रन की पारी खेली थी।