1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tanushree Dutta Birthday Special: जब तनुश्री ने मुंडवाया था अपना सर, वजह ने किया हैरान

Tanushree Dutta Birthday Special: जब तनुश्री ने मुंडवाया था अपना सर, वजह ने किया हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था। तनुश्री (Tanushree Dutta) ने वैसे तो बॉलीवुड में कम ही काम किया है, लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने सभी को अपना आशिक बना लिया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tanushree Dutta Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था। तनुश्री (Tanushree Dutta) ने वैसे तो बॉलीवुड में कम ही काम किया है, लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने सभी को अपना आशिक बना लिया था।

पढ़ें :- NMACC Event: इवेंट में अंबानी परिवार के शाही अंदाज ने चुराई लाइमलाइट, कल्चरल सेंटर का हुआ धमाकेदार आगाज़

आपको बता दें, इस फिल्म क बाद वह कई बार चर्चा में रहीं आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। तनुश्री दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। जब वह 20 साल की थीं तब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग को चुना और साल 2005 में फिल्म चॉकलेट से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, उन्हें असली पहचान इमरान हाशमी के साथ फिल्म आशिक बनाया आपने से मिली।

डिप्रेशन का हुई थी शिकार


लेकिन इस समय ऐसा भी आया जब तनुश्री डिप्रेशन का शिकार हो गई थी और उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। दरअसल, 2013 में तनुश्री ने खुलासा किया था कि, 2008 में फिल्म हॉर्न ओके के सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था जिसकी वजह से वह काफी सहम गई थीं और डिप्रेस रहने लगी थीं।

पढ़ें :- NMACC Grand Launch Event: Priyanka Chopra ने पति Nick के साथ की धमाकेदार इंट्री, शिमरी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में गिराई बिजली

जिससे बाहर आने के लिए एक्ट्रेस करीब डेढ़ साल एक आश्रम में रहीं थीं। इसके बाद वो लद्दाख चली गईं जहां उन्होंने बौद्ध ध्यान-संबंधी श्वास तकनीक सीखी, जिसने उन्हें डिप्रेशन से बाहर आने में मदद मिली। उन्हें विपश्यना ध्यान लगाने की सलाह भी दी गई। तनुश्री का मानना है कि लद्दाख के बौद्ध मठ के चलते उन्हें फिर से नॉर्मल जिंदगी मिली।

जब तनुश्री ने मुंडवाया था सर 

जब तनुश्री ने मुंडवाए थे अपने बाल इस दौरान तनुश्री ने अपनी स्पिरिचुअल जर्नी के दौरान तनुश्री ने अपने बाल तक मुंडवा लिए थे। उन्होंने बताया था कि इस सफर में वह कई संन्यासिनियों से मिलीं जिनसे प्रेरित होकर उन्होंने बाल मुंडवाने का फैलसा लिया था। हालांकि उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि जब मैंने खुद को शीशे में देखा तो मैं घबरा गई। कुछ मिनट पहले तक मैं ग्लैमर आइकन थी और अब मैं यहां ऐसे खड़ी हूं। उन्होंने बताया कि उनके बाल हटवाने से उनकी मां भी नाराज थीं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...