HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Tasty Rasmalai of Bread: घर में बनाएं ब्रेड की रस मलाई, मिनटों में होगी तैयार

Tasty Rasmalai of Bread: घर में बनाएं ब्रेड की रस मलाई, मिनटों में होगी तैयार

अचानक घर में गेस्ट आ गए है और समझ नहीं आ रहा कि उन्हें मीठे में क्या खिलाएं, तो झटपट बनने वाली ब्रेड की रसमलाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

TastyRasmalai of Bread: अचानक घर में गेस्ट आ गए है और समझ नहीं आ रहा कि उन्हें मीठे में क्या खिलाएं, तो झटपट बनने वाली ब्रेड की रसमलाई परोस सकती हैं। । या फिर मीठा खाने का मन हो तो घर में पड़ी कुछ चीजों से आप लजीज मिठाई बना सकती है। तो चलिए बताते है घर में मिनटों में तैयार होने वाली ब्रेड की रसमलाई।

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

TastyRasmalai of Bread

रसमलाई बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड- 8 पीस
दूध- दो गिलास
कंडेस्ड मिल्क
चीनी
देसी घी तलने के लिए
काजू, बादाम, पिस्ता, चिरौंजी, केसर, इलायची और
ड्राई फ्रूट्स

रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबाल कर एक किनारे रख दें। उसमें दो से तीन रेशे केसर के डालकर किनारे रख दें। अगर केसर शुद्ध होगा तो दो से तीन केसर पूरे दूध का रंग और महक बदलने के लिए काफी होगा। दो से तीन मिनट बाद केसर अपना रंग दूध में छोड़ने लगेगा। दूध में केसर का रंग आ जाए तो उसे फिर से गैस पर रख दें। अब इसमें काजू, बादाम, पिस्ता, चिरौंजी डालें और धीमी आंच पर पकाएं। फिर धीरे-धीरे कंडेंस्ड मिल्क भी मिला दें। साथ ही चीनी डालकर हल्के हाथों से चलाते जाएं ताकि दूध तली में लगे नहीं।

अब ब्रेड की स्लाइस को लेकर उसे कटोरी या गोल ढक्कन की सहायता से काट लें। जब सारी ब्रेड एक आकार में कट जाएं तो कढाही में देसी घी डालकर गर्म करें। इसके बाद ब्रेड को सुनडरा होने तक तलें। तैयार किए हुए दूध को तले हुए ब्रेड के टुकड़ों के ऊपर डालें। इसे इतनी मात्रा में डालें कि ब्रेड दूध में डूब जाए। अब ठंडा हो जाने पर सर्व करें। तैयार है आपका बिना छेने या पनीर का ब्रेड रसमलाई, जो देखने के साथ ही खाने में भी काफी स्वादिष्ट है।

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...